यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी, upmsp.edu.in डायेक्ट लिंक पर करें चेक

UP Board Compartment Result 2025 Link: माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश की ओर से क्लास 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी कर दिये गये हैं।

Sonal Verma
Published on: 7 Aug 2025 11:40 AM IST (Updated on: 7 Aug 2025 11:49 AM IST)
UP Board 10th, 12th Compartment Result 2025
X

UP Board 10th, 12th Compartment Result 2025

UP Board Compartment Result 2025 Link: उत्तर प्रदेश बोर्ड के कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से क्लास 10th एवं 12th कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 10वीं कंपार्टमेंट एग्जाम में 100% विद्यार्थी और 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम में 91.26% विद्यार्थी सफल हुए हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा।

ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट (How to Check UP Board 10th,12th Compartment Result 2025)

- यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जायें

- वेबसाइट के होम पेज पर "हाई स्कूल (कक्षा X) कम्पार्टमेंट / -इम्प्रूवमेंट एवं इण्टरमीडिएट (कक्षा XII) कम्पार्टमेंट का परीक्षाफल 2025" पर क्लिक करें

- अब अगले पेज पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट (10th या 12th) चेक करना है उस पर क्लिक करें

- अपना जिला और वर्ष चुनकर रोल नंबर दर्ज करें

दिया गया कोड भरकर व्यू रिजल्ट बटन पर क्लिक करें

- अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड कर सकते हैं

10th Compartment/Improvement Exam 2025 में सफल स्टुडेंट

हाईस्कूल कम्पार्टमेंट/ इम्प्रूवमेन्ट परीक्षा वर्ष 2025 में 15,985 छात्र तथा 4,783 छात्राएं मिलाकर कुल 20,768 स्टुडेंट्स रजिस्टर हुए। इनमें से 14,685 छात्र एवं 4,460 छात्राएं कुल 19,145 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और सभी उत्तीर्ण घोषित किए गए। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 100 प्रतिशत तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत भी 100 प्रतिशत रहा। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 100 प्रतिशत दर्ज किया गया।

12th Compartment/Improvement Exam 2025 में सफल स्टुडेंट

इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा वर्ष 2025 में 12,495 छात्र तथा 13,128 छात्राएं मिलाकर कुल 25,623 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 11,966 छात्र एवं 12,732 छात्राएं कुल 24,698 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा परिणाम में 10,899 छात्र तथा 11,641 छात्राएं कुल 22,540 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.08 प्रतिशत और छात्राओं का 91.43 प्रतिशत रहा। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.26 प्रतिशत रहा।

स्कूल से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम में प्राप्त अंकों को ही अंतिम माना जायेगा। इस एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स अपनी संशोधित मार्कशीट कुछ ही दिनों में अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं।

रिजल्ट में ये जानकारी जरूर चेक करें

- माता-पिता का नाम

- जन्म तिथि

- रोल नंबर

- विषयों के नाम

- जिला और स्कूल कोड

- थ्योरी और प्रैक्टिकल में मिले अंक

- हर विषय के कुल अंक

- कुल योग और डिवीजन

- अगर किसी विषय में ग्रेस (अनुग्रह अंक) मिले हैं, तो उसकी जानकारी

- पास या फेल की स्थिति

1 / 8
Your Score0/ 8
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!