खत्म हुआ इंतजार! इन डेट्स में UPSC CSE Prelims Result 2025 आने की उम्मीद

UPSC Prelims Result Date 2025: अभ्यर्थियों का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। यूपीएससी के पिछले पैटर्न पर निगाह डाले तो फिर 10 से 15 जून के बीच कभी भी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो सकता है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 8 Jun 2025 4:45 PM IST
UPSC Prelims Result Date 2025
X

UPSC Prelims Result Date 2025

UPSC Prelims Result Date 2025: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से बीते माह 25 मई को सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) और भारतीय वन सेवा (आईएफएस) संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन निर्धारित केंद्रों पर हुआ था। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब प्री एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार है। अभ्यर्थियों का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

यूपीएससी के पिछले पैटर्न पर निगाह डाले तो फिर 10 से 15 जून के बीच कभी भी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो सकता है। हालांकि यूपीएससी की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक डिटेल साझा नहीं की गयी है। यूपीएससी प्री रिजल्ट 2025 घोषित होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे।

प्री-एग्जाम में सफल अभ्यर्थी ही दे सकेंगे मेंस एग्जाम

यूपीएससी प्रीलिम परीक्षा 2025 में कैटेगरी वाइज निर्धारित कटऑफ हासिल करने वाले अभ्यर्थी ही मेंस एग्जाम के लिए क्वालीफाई होंगे। यूपीएससी की मुख्य परीक्षा 28 अगस्त 2025 को करायी जाएगी। मेंस परीक्षा के बाद अंतिम राउंड इंटरव्यू का होता है। मेंस परीक्षा को क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें

यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर अभ्यर्थियों को व्हाट्स न्यू सेक्शन में रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ पर क्लिक करना होगा।

क्लिक करते ही स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल ओपन हो जायेगी। जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर अपना अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे।

यूपीएससी की ओर से इतने पदों पर होनी है नियुक्तियां?

यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) और भारतीय वन सेवा (आईएफएस) भर्ती के माध्यम से आईएएस के कुल 979 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। वहीं भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के 150 पदों पर भर्ती की जानी हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 22 जनवरी से 21 फरवरी 2025 तक आवेदन किये गये थे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!