TRENDING TAGS :
Aishwarya Rai के Cannes Look पर फिदा हुए Abhishek Bachchan, वायरल हुआ Tweet
Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें वे ऐश्वर्या राय की खूब तारीफ करते नजर आ रहें हैं।
Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan
Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का कान्स लुक सोशल मीडिया पर छा गया है, उन्होंने कान्स में अपना जबरदस्त जलवा बिखेरा। पहले दिन साड़ी और दूसरे दिन गाउन पहन ऐश्वर्या राय खूब तारीफें बटोर रहीं हैं, सिर्फ फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स को ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स को भी ऐश्वर्या राय का कान्स लुक भा गया है, चारों तरफ सिर्फ उन्हीं के लुक की चर्चाएं हो रहीं हैं। वहीं अब इसी बीच अभिषेक बच्चन का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें वे ऐश्वर्या राय की खूब तारीफ करते नजर आ रहें हैं।
अभिषेक बच्चन ने की ऐश्वर्या राय की तारीफ
अभिषेक बच्चन द्वारा किया गया एक ट्वीट तेजी से यूजर्स का ध्यान खींच रहा है, जिसमें वे अपनी बीवी ऐश्वर्या के कान्स लुक की तारीफ करते नजर आ रहें हैं। अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय की तारीफ करते हुए लिखा, "करीब 52 घंटे, बिना नींद के.. आंखें बंद हो रहीं हैं...और मिसेज इतनी सुंदर दिख रहीं हैं...अब तो आंखें ही खुल गईं।" अभिषेक बच्चन का ये ट्वीट वायरल हो गया है और यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहें हैं।
हालांकि बता दें कि अभिषेक बच्चन का जो ट्वीट वायरल हो रहा है, वो अभी का नहीं है, जी हां! अभिषेक बच्चन का ट्वीट बेहद पुराना है, जब यह कपल सोशल मीडिया पर भी अपना प्यार बयां किया करता था। अभिषेक बच्चन का ये ट्वीट ऐश्वर्या के कान्स लुक की तारीफ में ही है, लेकिन उन्होंने ये ट्वीट 2014 में किया था। हालांकि इसके बावजूद भी फैंस इस कपल पर प्यार लुटा रहें हैं।
कान्स में तलाक की अफवाहों को किया खत्म
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाहें अक्सर उड़ती रहतीं हैं, पिछले साल इनके तलाक की खूब चर्चा रही, जिसकी वजह से अभिषेक बच्चन की को बुरी तरह ट्रोल भी होना पड़ा। वहीं अब कान्स में सिंदूर लगाकर ऐश्वर्या राय ने तलाक की खबरों पर पूरी तरह से पूर्णविराम लगा दिया है। ऐश्वर्या राय के साथ उनकी बेटी आराध्या भी कान्स में गई हुईं हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!