TRENDING TAGS :
Piyush Pandey का निधन, जानिए कितने थे अमीर व कौन हैं उनकी पत्नी
Piyush Pandey Wife & Net Worth: आइए जानते हैं कि पीयूष पांडे अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं व उनकी पत्नी कौन हैं।
Piyush Pandey Wife & Net Worth
Piyush Pandey Wife & Net Worth: देश के मशहूर ऐड गुरु पीयूष पांडे का निधन हो गया है, उन्होंने 70 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया है। पीयूष पांडे जैसे विज्ञापन गुरु के निधन की खबर से देश भर में मातम छा गया है। बताते चलें कि पीयूष पांडे ने भारतीय विज्ञापन जगत में अहम योगदान दिया था, फेवीकोल, कैडबरी समेत विज्ञापनों के साथ ही उन्होंने मोदी जी के लिए भी स्लोगन लिखा था, जिनमें से एक 'अबकी बार मोदी सरकार' भी है। आइए जानते हैं कि पीयूष गोयल अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं व उनकी पत्नी कौन हैं।
कौन थे पीयूष गोयल (Who Was Piyush Pandey)
विज्ञापनों की दुनिया के गुरु कहलाने वाले पीयूष पांडे के निधन से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोग पीयूष पांडे के निधन पर शोक जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दे रहें हैं। पीयूष पांडे के निधन की पुष्टि उनकी बहन इला अरुण ने की। पीयूष पांडे के बारे में कुछ रोचक बातें बताएं तो उन्होंने विज्ञापन की दुनिया में अपनी दमदार पहचान बना ली थी, जी हां! उनके कुछ बेहद मशहूर विज्ञापनों में 'फेवीक्विक ऐड कैंपेन 'तोड़ो नहीं जोड़ो', 'गूगली वूगली वूश- पॉन्ड्स', एशियन पेंट्स ऐड कैंपेन- हर घर कुछ कहता है, कैडबरी डेरी मिल्क ऐड कैंपेन 'कुछ खास है' और 'मिले सुर मेरा तुम्हारा,' समेत कई अन्य विज्ञापन शामिल है। यहां तक कि साल 2014 में पीयूष पांडे ने भाजपा के लिए भी नारा दिया था, जो कि 'अबकी बार मोदी सरकार' था। ये आज बच्चों बच्चों के मुंह पर रटा हुआ है। पीयूष पांडे को उनके काम के लिए पद्मश्री अवॉर्ड भी मिल चुका है। बताते चलें कि वे गंभीर संक्रमण से जूझ रहे थे, आज मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कौन हैं पीयूष पांडे की पत्नी (Who is Piyush Pandey Wife)
पीयूष पांडे के निधन से उनका परिवार टूट गया है, उनकी पत्नी को गहरा सदमा लगा है। अब यदि आपको पीयूष पांडे की पत्नी के बारे में बताएं तो उनका नाम नीता जोशी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीयूष पांडे ने दो शादियां की थीं, उनकी पहली पत्नी के बारे मे अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो पीयूष पांडे ने पहली पत्नी से तलाक किया था, जिसके बाद उन्होंने साल 2000 में नीता जोशी से दूसरी शादी रचाई थी। पीयूष पांडे की तरह ही नीता जोशी भी तलाकशुदा थीं। वहीं नीता जोशी करतीं क्या हैं इसके बारे में बताएं तो वे एडवरटाइजिंग प्रोफेशनल रह चुकीं हैं और अब वे एक आर्टिस्ट हैं।
कितने अमीर थे पीयूष पांडे (Piyush Pandey Net Worth)
पीयूष पांडे आज के समय में जिस मुकाम पर पहुंचें थे, वहां पहुंचने की कहानी उनकी बहुत लंबी है, जी हां! विज्ञापन की दुनिया में कदम रखने से पहले कई साल तक क्रिकेट भी खेला था, इसके बाद उन्होंने इस दुनिया में अपना कदम रखा। पीयूष पांडे तो चले गए, लेकिन आज वे अपनी मजबूत छाप लोगों के दिलों में छोड़ गए हैं। अब यदि आपको पीयूष पांडे के नेट वर्थ के बारे में बताएं तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2023 में उनकी नेट वर्थ करीब 50 मिलियन थी, उनकी साल 2025 की नेटवर्थ के बारे में कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



