जिन्होंने पत्नियों को छोड़ दिया, वे बांट रहे सिंदूर..., सपा प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान

SP State President Shyam Lal Pal: सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन लोगों ने शादी ही नहीं की या फिर अपनी पत्नियों को छोड़ दिया है, वह अब सिंदूर बांट रहे हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 13 Oct 2025 9:44 AM IST
SP State President Shyam Lal Pal
X

SP State President Shyam Lal Pal

SP State President Shyam Lal Pal: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर करारा निशाना साधते विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने शादी ही नहीं की या फिर अपनी पत्नियों को छोड़ दिया है, वह अब सिंदूर बांट रहे हैं। ये लोग सिंदूर का महत्व नहीं जानते। सिंदूर पत्नी और पत्नी के रिश्ते का प्रतीक है। उनका यह बयान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर आया है, जिसे लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।

सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा, आरएसएस और एनडीए पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा, आरएसएस और एनडीए के नेता नकारात्मक सोच रखते हैं, जबकि समाजवादी पार्टी और हमारा पीडीए गठबंधन “पॉजिटिव सोच” के साथ काम करता है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उठाए सवाल

सपा नेता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कहा कि यह अभियान अमेरिका के दबाव में चलाया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि “जिन लोगों ने खुद कभी भी शादी नहीं की या फिर अपने जीवनसाथी को ही छोड़ दिया, वे सिंदूर बांटने की बात कर रहे हैं। सिंदूर पति और पत्नी के रिश्ते का प्रतीक होता है। न कि कोई राजनीतिक प्रतीक। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “ये लोग महिलाओं को सिंदूर किस रूप में देना चाहते हैं पत्नी, मां या बहन के रूप में?

भाजपा पर लगाया धोखाधड़ी करने का आरोप

श्यामलाल पाल ने आगे कहा कि सिंदूर बांटने वाले लोगों को जनता और महिलाएं नकार रही हैं। उन्होंने भाजपा पर झूठ और धोखाधड़ी का आरोप लगाया और कहा कि यह सरकार हमेशा से अमेरिका के दबाव में काम करती रही है। गोंडा में श्यामलाल पाल का भव्य स्वागत किया गया। वे पूर्व एमएलसी प्रत्याशी अमर यादव के आवास पर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिन भी मनाया। इस अवसर पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों के साथ विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत की और कहा कि सपा जनता के अधिकारों की लड़ाई जारी रखेगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!