तुम काली और मोटी हो... गोरी पत्नी की चाहत में पति ने जिंदा जलाया, हुई सजा-ए-मौत

Husband Killed Wife Over Skin Colour: पति ने गोरी पत्नी की चाहत में अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया।

Gausiya Bano
Published on: 1 Sept 2025 1:26 PM IST
Husband Killed Wife Over Skin Colour
X

Husband Killed Wife Over Skin Colour

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर के वल्लभनगर के नवानिया गांव का निवासी किशनदास अपनी पत्नी लक्ष्मी को पसंद नहीं करता था। वो रोजाना लक्ष्मी को उसके रंग और साइज को लेकर ताना मारता था। उसे काली और मोटी कहकर चिढ़ाता रहता था क्योंकि किशनदास को गोरी-चिट्टी पत्नी चाहिए थी। इसी की चाहत में उसने एक भयानक कदम उठाया। किशनदास ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। अब इसी मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने किशनदास को मौत की सजा सुनाई है।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला 24 जून, 2017 का है, जब किशनदास ने अपनी पत्नी लक्ष्मी को जिंदा जलाकर मार डाला था। किशनदास को गोरी पत्नी की चाहत थी। ऐसे में एक दिन उसने अपनी पत्नी को एक केमिकल दिया और कहा कि यह दवा वह पूरे शरीर पर लगाएगी तो गोरी हो जाएगी। इसके बाद किशनदास ने पत्नी के कपड़े उतरवाकर उसके पूरे शरीर में केमिकल लगवा दिया और फिर माचिस की तीली जलाकर उसे आग के हवाले कर दिया। लक्ष्मी के शरीर पर आग लगने के बाद किशनदास मौके से फरार हो गया। इधर दर्द से चिल्लाई लक्ष्मी की आवाज सुनते ही ससुरालवाले दौड़ पड़े, जिसके बाद आग बुझाने की कोशिश कर लक्ष्मी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वह बच नहीं पाई और उसकी मृत्यु हो गई।

यह बहुत दुर्लभ और क्रूर है: बोले जज

यह मामला उदयपुर की एक कोर्ट पहुंचा, जहां अब जज राहुल चौधरी ने आरोपी पति को मौत की सजा सुनाई। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने मौत की सजा के साथ 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। इस मामले पर सुनवाई करते हुए जज ने कहा कि आरोपी ने ऐसा अपराध किया है, जिससे समाज की आत्मा को झकझोर दिया है। यह बहुत ही दुर्लभ और क्रूर है। इस तरह की घटना को बार-बार होने से रोकने के लिए एक ही विकल्प है और वह दोषी को सजा-ए-मौत।

1 / 8
Your Score0/ 8
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!