TRENDING TAGS :
'दहेज के लिए तेजाब पिलाया... फिर लाश छोड़कर हुए फरार'! 10 महीने बाद आरोपी सास-ससुर और पति लखनऊ से हुआ गिरफ्तार
Lucknow News: लखीमपुर खीरी की सपना की दहेज के लिए तेजाब पिलाकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी पति, सास और ससुर लखनऊ में छिपे थे, जिन्हें मड़ियांव पुल से पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामला दहेज प्रथा और महिला उत्पीड़न की भयावह तस्वीर पेश करता है।
Acid Attack for Dowry: Husband, In-laws Arrested in Lucknow After Woman's Death
Lucknow News: शादी के नाम पर प्यार, फिर जिंदगीभर की यातना और अंत में तेजाब पिलाकर हत्या! यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि लखीमपुर खीरी की कुसमा उर्फ सपना की सच्चाई है, जिसकी ससुराल वालों ने दहेज की लालच में बेरहमी से जान ले ली। पति, सास और ससुर ने पहले मानसिक व शारीरिक अत्याचार किए, फिर तेजाब पिलाकर उसे अस्पताल पहुंचा दिया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद तीनों आरोपी लखनऊ भाग गए और पहचान छिपाकर रह रहे थे। लेकिन मडियांव पुलिस की सतर्कता से इन तीनों को मड़ियांव पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया गया। यह मामला न सिर्फ दहेज प्रथा की वीभत्सता दिखाता है, बल्कि महिला सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।
तेजाब पिलाकर की गई हत्या: दहेज का शिकार बनी सपना
लखीमपुर खीरी के इसानगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 24 वर्षीय कुसमा उर्फ सपना की शादी सीतापुर जिले के राय मडोर गांव निवासी अजय से हुई थी। शुरुआती दिनों में सब ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे उसके ससुरालियों का असली चेहरा सामने आया। सास रीता, ससुर जमुना प्रसाद और पति अजय लगातार उस पर दहेज लाने का दबाव डालने लगे। जब सपना की ओर से और दहेज लाना संभव नहीं हुआ तो उस पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार शुरू हो गए। एक दिन उसे बुरी तरह पीटने के बाद तेजाब पिला दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई और ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
लखनऊ में छिपे थे आरोपी, मड़ियांव पुल से हुए गिरफ्तार
इस जघन्य हत्या के बाद आरोपी पति, सास और ससुर फरार हो गए थे। महीनों तक फरारी के बाद मडियांव पुलिस को इनपुट मिला कि आरोपी लखनऊ में बेली गार्ड के पास किराये पर रह रहे हैं और मड़ियांव पुल के नीचे कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान घटना में शामिल अजय (पति), जमुना प्रसाद (ससुर), जयदेवी उर्फ रीता (सास) के रूप में हुई है।
धाराएं और कार्रवाई: हत्या, तेजाब, दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोप
पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 115(2)/123/85/80(2) BNS और 4 D.P. Act के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तारी के दौरान सभी कानूनी प्रक्रियाओं व मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। उन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस अन्य जिलों से भी उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी ले रही है। यह मामला केवल दहेज हत्या का नहीं, बल्कि एक लड़की के जीवन को यातना गृह में बदलने का प्रतीक है। पीड़िता हर दिन डर, दर्द और धमकियों के बीच जी रही थी। उसकी चीखें समाज तक नहीं पहुंचीं, क्योंकि घरेलू हिंसा को अक्सर “अंदर का मामला” कहकर नजरअंदाज कर दिया जाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!