TRENDING TAGS :
Govinda Video: पत्नी सुनीत द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद गोविंदा ने छोड़ी मुंबई, देखें वीडियो
Govinda Viral Video: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की शादी को 38 साल हो गए हैं, इतने सालों बाद पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, जिसके बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए गोविंदा सामने आई वीडियो
Govinda Viral Video After Sunita Ahuja Divorce (Image Credit-Social Media)
Govinda News: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही थी कि गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा उनसे तलाक लेने जा रही है। लेकिन बाद में Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि उन दोनों को कोई अलग नहीं कर सकता है। अब जाकर एक बार फिर से Govinda की पत्नी सुनीत अहूजा ने गोविंदा पर गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी फाइल की है। पत्नी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद Govinda पहली बार पैप्स के कैमरों में कैद हुए और कुछ बोलने से बचते हुए नजर आएं हैं।
गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने लगाए गंभीर आरोप गोविंदा ने छोड़ी मुंबई वीडियो वायरल (Govinda Video Viral On Airport After Sunita Ahuja Divorce News)-
सुपरस्टार गोविंदा ने आम लड़की सुनीता अहूजा से 1987 में 24 साल की उम्र में उस समय विवाह किया। जब वो अपने करियर के शिखर पर थे। उस समय गोविंदा इल्जाम, खुदगर्ज और लव-86 जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके थे। जिस समय गोविंदा इतने ज्यादा पॉपुलर हो गए थे कि आम लड़कियों के साथ ही साथ कई सारी एक्ट्रेसेस ने भी उनसे शादी की इच्छा व्यक्त की थी। लेकिन उन्होंने सुनीत अहूजा को चुना था।
आज जाकर शादी के 38 साल बाद Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने बांद्रा कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है। सुनीता अहूजा ने Govinda पर व्यभिचार, क्रूरता और धोखाधड़ी के जैसे अत्याधिक गंभीर आरोप लगाए हैं। ये पहली बार नहीं हुआ है जब Govinda की पत्नी ने उनसे तलाक लेने को कहा हो। इससे पहले भी ऐसी खबरें आ चुकी हैं। लेकिन बाद में दोनों के बीच सुलह हो जाती थी।
तलाक की खबरों के बीच Govinda कल शाम मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आएं। जहाँ पर वो पैप्स के कैमरों में कैद हुए। तलाक की खबरों के बीच गोविंदा बेपरवाह नजर आएं। सफेद रंग के कपड़ो में मूँछों के साथ Govinda ने पैप्स को पोज दिया। और मुस्कुराते हुए उनका अभिनंदन किया। वैसे तो Govinda बचते हुए नजर आएं। जैसा कि आप इन वीडियोज में देख सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!