×

Jaunpur News: पति की हत्या कर पत्नी प्रेमी संग फरार, टाइल्स के नीचे दबा मिला शव

Jaunpur News: पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

Nilesh Singh
Published on: 22 July 2025 10:14 PM IST
Wife flees with lover after murdering husband, body found pressed under tiles
X

पति की हत्या कर पत्नी प्रेमी संग फरार, टाइल्स के नीचे दबा मिला शव (Photo- Newstrack)

Jaunpur News: मुंबई में कमाने गए जौनपुर के निवासी विजय चौहान की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।

पति के अचानक लापता हो जाने के बाद जब परिजनों को शक हुआ, तो उन्होंने घर की तलाशी ली। घर में हाल ही में बदले गए टाइल्स को हटाने पर नीचे से सड़ा-गला शव मिला, जिसकी शिनाख्त विजय चौहान के रूप में की गई।

मामले की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हत्या की सटीक तारीख और कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चल सकेगा।

फरार हैं दोनों आरोपी

हत्या के बाद से मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी चमन चौहान उर्फ मोनू फरार हैं। पुलिस की कई टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।

परिजनों में आक्रोश और मातम

विजय के परिवार में मातम पसरा है। एक ओर बेटे की बर्बर हत्या का गम, दूसरी ओर पत्नी की साजिश से हुआ विश्वासघात पूरे परिवार को झकझोर गया है। यह नृशंस घटना समाज के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा करती है – क्या रिश्तों की पवित्रता अब लालच और वासना की बलि चढ़ चुकी है?

पुलिस का बयान

पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!