TRENDING TAGS :
Govinda की पत्नी Sunita Ahuja फूट-फूट कर लगी रोने, कोई कर रहा है उनका घर तोड़ने की कोशिश
Govinda Wife Sunita Ahuja News: गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा अपने पहले ही व्लॉग में लगी फूट-फूटकर रोने कहा कोई उनका घर तोड़ने की कोशिश करेगा
Govinda Wife Sunita Ahuja Breaks Down (Image Credit- Social Media)
Govinda Wife Sunita Ahuja News : गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा इन दिनों लाइमलाइट में हैं। गोविंदा और सुनीता अहूजा की शादी को 36 साल पूरे हो चुके हैं। कुछ समय पहले ही खबरें आई थी, कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा एक-दूसरे को तलाक दे रहे हैं। लेकिन बाद में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने क्लियर कर दिया कि उनको और गोविंदा को कोई भी अलग नहीं कर सकता है। इन सबके बीच गोविंदा की पत्नी सुनीता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं।
गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा अपने पहले ब्लॉग में लगी रोने (Govinda Wife Sunita Ahuja Breaks Down Her Vlog)-
बता दे कि गोविंदा और सुनीता अहूजा के बीच लगातार बढ़ रही खटास की अफवाहों के बीच वो चंडीगढ़ के महाकाली मंदिर गई। जहाँ पर उन्होंने अपने यूट्यूब का पहला ब्लॉग बनाया। और उसमें वो अपनी शादी के बारे में बात करते हुए रोने लगी। गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा जो अब तक शांत जीवन जी रही थी। अपने अभिनेता पति के साथ कथित तौर पर उनके संधब इस समय सहीं नहीं चल रहे हैं। जिसकी वजह से वो सुर्खियों में हैं। वैवाहित समस्याओं का संकेत देने के बाद अपने पहले व्लॉग में उनके भावनात्मक रूप से टूटने की बात ने कई लोगों को चौका दिया। सुनीता ने 14 अगस्त 2025 को अपना यूट्यूब व्लॉग डेब्यू किया। जिसमें वो मुंबई से चंडीगढञ माँ महाकाली और काल भैरव मंदिर गईष।
सुनीता ने गोविंदा के साथ अपनी शादी में आने वाली परेशानियों के संकेत अवसर दिए हैं लेकिन माँ महाकाली मंदिर में उनके भावुक होने ने प्रशंसकों को चिंतित कर दिया। उन्होंने व्लॉग में एक पुजारी से बात करते हुए कहा, " बचपन से ही मेरी माँ मुझे मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर ले जाती थी। मैं सिर्फ आठ-नौ साल की थी। जब मैंने नियमित रूप से जाना शुरू किया। देवी के साथ मेरा हमेशा से गहरा जुड़ाव रहा है। उन्होंने कहा कि- मैं माँ से बार-बार प्रार्थना करती रही कि मुझे इस शादी का आशीर्वाद दे, ताकि मैं एक खुशहाल जिंदगी जी सकूँ। मुझे देवी पर पूरा भरोसा है और उन्होने मेरी सभी मनोकामनाएँ पूरी की, मैंने गोविंदा से शादी की और उन्होंने मुझे दो प्यारे बच्चों का आशीर्वाद दिया।
सुनीत अहूजा ने कहा- कोई भी मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगा, जोभि मेरा दिल दुखायेगा, ये माँ काली सबके गले काट कर रख देगी। एक अच्छे इंसान को अच्छी औरत को दुख देना अच्छी बात नहीं है। मुझे कोई दुख पहुँचाता है तो माँ काली उन्हें दंड देगी।
सुनीता अहूजा ने अपने नाम के आगे से अहूजा हटाकर अपना नाम सुनिता रखा। जिसके बाद उनके और गोविंदा के तलाक की खबरें आने लगी। लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि ये उन्होंने अंक ज्योतिष के अनुसार किया है। वो अहूजा हैं और ये नहीं बदलेगा। यह उपनाम तभी हटाया जाएगा जब मैं दुनिया छोड़ दूँगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!