Raebareli News: पत्नी से नाराज होकर निकला घर से, गंगा नदी के पुल पर मिली बाइक, आत्महत्या की आशंका

Raebareli News: पत्नी से नाराज होकर घर से गायब हो गया था अभी दो माह पहले सुमित की शादी हुई थी। आज सुबह गंगा नदी के पुल पर संदिग्ध हालत में उसकी बाइक बरामद हुई है।

Narendra Singh
Published on: 30 Jun 2025 5:30 PM IST
Youth commits suicide by jumping into Ganga river angry with wife
X

पत्नी से नाराज होकर गंगा नदी में कूदकर युवक ने की आत्महत्या (Photo- Newstrack)

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में सरेनी कोतवाली क्षेत्र के गेगासों गंगा पुल से एक युवक द्वारा गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सुमित सोनी जो की लालगंज कस्बे का रहने वाला है।

बीती शाम पत्नी से नाराज होकर घर से गायब हो गया था अभी दो माह पहले सुमित की शादी हुई थी। देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। आज सुबह गंगा नदी के पुल पर संदिग्ध हालत में उसकी बाइक बरामद हुई है। परिजन गंगा नदी में आत्महत्या की आशंका जाता रहे हैं। परिजन स्टीमर से गंगा नदी में उसकी तलाश करने में जुटे हुए हैं।

एसडीआरएफ की टीम

परिजनों का कहना है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी गोताखोर की व्यवस्था नहीं की गई सूचना पाकर काफी संख्या में लोग गंगा नदी के पुल पर एकत्रित हो गए। परिजनों की मांग है कि एसडीआरएफ की टीम बुलाकर तलाश की जाए।

वहीं सीओ लालगंज ने बताया कि गोता खोर और स्थानीय पुलिस व एनडीआरएफ की टीम को लगा दिया गया है ।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!