TRENDING TAGS :
Bareilly News: बरेली में चाइनीज मांझे का कहर: नगर निगम कर्मचारी की गर्दन कटी, पत्नी-बेटी भी घायल
Bareilly News: घटना दूल्हे मियां की मजार के पास की है, जहां चाइनीज मांझा अचानक हवा में उड़ते हुए आकर राजीव की गर्दन पर लिपट गया। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
बरेली में चाइनीज मांझे का कहर: नगर निगम कर्मचारी की गर्दन कटी, पत्नी-बेटी भी घायल (Photo- Newstrack)
Bareilly News: बरेली। चाइनीज मांझे की जानलेवा धार ने एक बार फिर शहर में कहर बरपाया है। शनिवार सुबह नगर निगम में कार्यरत एक कर्मचारी राजीव की गर्दन उस वक्त कट गई जब वह बाइक से अपनी पत्नी और 10 वर्षीय बेटी के साथ ससुराल जा रहे थे। हादसा इतना गंभीर था कि राजीव की गर्दन से खून बहने लगा, जिससे वह बाइक से नियंत्रण खो बैठे और सड़क पर गिर पड़े। इस दुर्घटना में उनकी पत्नी रितु और बेटी अनन्या भी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
राजीव की गर्दन पर तीन टांके लगे
घटना दूल्हे मियां की मजार के पास की है, जहां चाइनीज मांझा अचानक हवा में उड़ते हुए आकर राजीव की गर्दन पर लिपट गया। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने राजीव की गर्दन पर तीन टांके लगाए। सभी का इलाज जारी है।
राजीव ने बताया कि वह पत्नी को उसकी बीमार भाभी से मिलने के लिए किला थाना क्षेत्र के कुंवरपुर मोहल्ले में छोड़ने जा रहे थे। पत्नी को छोड़कर उन्हें ऑफिस के लिए निकलना था, लेकिन रास्ते में ही ये दर्दनाक हादसा हो गया।
चाइनीज मांझे पर प्रशासन बेबस
शहर में चाइनीज मांझा पहले भी कई लोगों की जान ले चुका है और सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद यह खतरनाक मांझा खुलेआम बिक रहा है। अटल सेतु, किला पुल और श्यामतगंज पुल जैसे इलाकों में अक्सर ऐसे हादसे देखने को मिलते हैं। यह मांझा बेहद पतला और धारदार होता है, जो बाइक सवारों के लिए विशेष रूप से घातक बन चुका है।
हालांकि प्रशासन की ओर से समय-समय पर इसके खिलाफ कार्रवाई के दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीन पर इसका कोई असर नजर नहीं आता। नतीजतन, यह कातिल मांझा अब भी खुलेआम बाजारों में बिक रहा है और नागरिकों की जान को खतरे में डाल रहा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge