Bareilly News: सड़क हादसे में घायल व्यक्ति के कटे दोनों पैर, दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में तोड़ा दम

Bareilly News: गंभीर हालत होने की वजह से मेरठ मे भी इम्तियाज अहमद का इलाज नहीं हो पाया। तब जाकर परिजनों ने दिल्ली के न्यू सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया।

Sunny Goswami
Published on: 27 Jun 2025 4:49 PM IST
Bareilly News: सड़क हादसे में घायल व्यक्ति के कटे दोनों पैर, दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में तोड़ा दम
X

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने अस्पताल में तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम  (photo: social media )

Bareilly News: बरेली के थाना नवाबगंज के मोहल्ला नालापार ख्वाजा मस्जिद के पास के रहने वाले इम्तियाज अहमद बेहद खुश मिजाज और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और जरी का काम करके अपने चार बच्चों का भरण पोषण किया करते थे। कुछ दिनों पहले इम्तियाज अहमद बहेड़ी दरगाह शरीफ दरऊं टांडा जा रहे थे कि रास्ते में दरऊ चौक के आगे यश ढाबे के सामने दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक अज्ञात वाहन ने इम्तियाज को टक्कर मार दी , जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए और उनके दोनों पैर वाहन से कुचल गए। मौके पर इक्कठा हुए लोगों ने इम्तियाज अहमद को एंबुलेंस के जरिए रुद्रपुर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया। हालत नाजुक होने पर उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया ।

वहां पर इम्तियाज अहमद होश में आए तभी इम्तियाज अहमद ने डॉक्टरों को अपने भाई अख्तर का फोन नंबर दिया। डॉक्टर ने तुरंत बताए हुए नंबर पर परिजनों को फोन करके सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही इम्तियाज के छोटे भाई अख्तियार और लोगों के साथ हल्द्वानी पहुंचे। वहां इम्तियाज की हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उन्हें जवाब दे दिया। तब गंभीर घायल इम्तियाज अहमद के छोटे भाई अख्तर ने डॉक्टरों से अपने शहर बरेली के जिला अस्पताल रेफर करा लिया। जब परिजन इम्तियाज को बरेली के जिला अस्पताल लेकर गए तो वहां के डॉक्टरों ने भी हालत नाजुक होने पर घायल इम्तियाज को मेरठ के लिए रेफर कर दिया।

इम्तियाज अहमद का इलाज नहीं हो पाया

गंभीर हालत होने की वजह से मेरठ मे भी इम्तियाज अहमद का इलाज नहीं हो पाया। तब जाकर परिजनों ने दिल्ली के न्यू सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया। थोड़ी देर इलाज करने के बाद इम्तियाज की हालत बिगड़ने लगी तब डॉक्टर ने इम्तियाज के परिजनों से कहा कि मरीज की हालत बहुत नाजुक है उनके दोनों पर काटकर ऑपरेशन करना पड़ेगा परिजन डॉक्टरों की बात पर राजी हो गए और कुछ देर बाद डॉक्टर ने इम्तियाज अहमद का ऑपरेशन कर दिया जिसमें इम्तियाज के दोनों पैर कट चुके थे।

ऑपरेशन के तुरंत बाद डॉक्टर ने इम्तियाज अहमद को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया जिसके दो दिन बाद इम्तियाज अहमद की मौत हो गई मौत के बाद उनके चार बच्चे जिसमें बड़ा बेटा मोहम्मद आरिश, मोहम्मद शाहिद, और मोहम्मद साहिल ,बेटी आफरीन16 वर्ष की है उनका रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के घर में कोई कमाने वाला भी नहीं है माता-पिता की मौत के बाद चारो बच्चे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं । जिनकी पढ़ाई लिखाई अब खतरे में पड़ चुकी है । अकेले चाचा अख्तर ही अपने बच्चों से लेकर अपने चार भतीजा भतीजी का ख्याल रख रहे हैं । अब परिवार शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!