TRENDING TAGS :
Eatha News; एटा में दहेज लोभियों का कहर: 27 लाख खर्च के बाद भी विवाहिता को घर से निकाला, बेटा और स्त्रीधन भी छीना
Eatha News; पति, सास, ससुर और ननद पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के गंभीर आरोप
Dowery Harassment News (Social Media image)
Eatha News; दहेज प्रथा के खिलाफ कानून होने के बावजूद समाज में इसकी गहरी जड़ें आज भी महिलाओं को दर्द दे रही हैं। ताजा मामला एटा जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां रूपाली गुप्ता नाम की विवाहिता ने पति अमित गुप्ता, सास ऊषा गुप्ता, ससुर कैलाश चंद्र गुप्ता, और ननद शिल्पी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है।
विवाह में खर्च हुए थे 27 लाख, फिर भी नहीं मिली इज़्ज़त
रूपाली गुप्ता ने बताया कि उसकी शादी 13 नवंबर 2013 को हिंदू रीति-रिवाज से अमित गुप्ता से हुई थी। शादी में उसके पिता अशोक कुमार गुप्ता ने करीब 27 लाख रुपये खर्च किए, जिसमें सोने-चांदी के गहने, कपड़े, गृहस्थी का सामान और दावत शामिल थी। शादी के बाद पति और ससुरालवालों ने दिल्ली में फ्लैट खरीदने के लिए 15 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग की। जब रूपाली के परिवार ने यह रकम देने में असमर्थता जताई, तो उस पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू हो गया।
बेटे को भी छीना, घर से निकाला
पीड़िता ने बताया कि उन्होंने एक पुत्र को जन्म दिया, लेकिन इसके बावजूद प्रताड़ना नहीं रुकी। एक दिन मारपीट और गालियों के बाद उसे सिर्फ पहने हुए कपड़ों में घर से बाहर निकाल दिया गया। उसका स्त्रीधन और बेटा आरव (9 वर्ष) भी जबरन छीन लिया गया।
मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
इस मामले में थाना अलीगंज में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। क्षेत्राधिकारी नीतिश गर्ग ने बताया कि पति और ससुरालियों पर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और दूसरी शादी की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!