Eatha News; एटा में रास्ता रोकने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष: गर्भवती महिला सहित तीन महिलाएं घायल, दो की हालत गंभीर

Eatha News; अलीगंज थाना क्षेत्र के मिहुता गांव में मंगलवार शाम मिट्टी डालकर रास्ता अवरुद्ध करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद खूनी झड़प में बदल गया।

Sunil Mishra
Published on: 2 July 2025 9:21 PM IST
Etah News
X

Etah News (Social Media image)

Eatha News; जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र के मिहुता गांव में मंगलवार शाम मिट्टी डालकर रास्ता अवरुद्ध करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद खूनी झड़प में बदल गया। इस घटना में एक गर्भवती महिला सहित तीन महिलाएं घायल हो गईं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव मिहुता में सुरेंद्र सिंह, हुकुम सिंह, वलराम और फूलन देवी ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से गांव के मुख्य रास्ते पर मिट्टी डाल दी, जिससे राह पूरी तरह से बंद हो गया। इसी दौरान कुसुमा देवी पत्नी राजकुमार अपने मवेशियों के साथ वहां से गुजर रही थीं। जब उन्होंने रास्ता देने की मांग की, तो विवाद शुरू हो गया।

आरोप है कि उक्त लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी, और मामला कहासुनी से होते हुए मारपीट में बदल गया। शोर सुनकर घर की अन्य महिलाएं भी मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद कुसुमा देवी (जो कि 5 माह की गर्भवती हैं), गीता देवी पत्नी लखपती और पिकी देवी पत्नी शिवपाल के साथ जमकर मारपीट की गई।

इस हिंसा में कुसुमा देवी और गीता देवी को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटना की शिकायत शिवकुमार द्वारा कोतवाली अलीगंज में दर्ज कराई गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!