Alia Bhatt Ex PA: कौन हैं आलिया भट्ट की Ex पर्सनल असिस्टेंट वेदिका शेट्टी, लाखों के फ्रॉड के चलते हुईं गिरफ्तार

Alia Bhatt Ex PA Vedika Prakash Shetty: आलिया भट्ट का नाम सुर्खियों में आ चुका है, दरअसल उनके साथ हुए लाखों के फ्रॉड का मामला सामने आया है|

Shivani Tiwari
Published on: 9 July 2025 10:21 AM IST
Alia Bhatt Ex PA Vedika Prakash Shetty
X

Alia Bhatt Ex PA Vedika Prakash Shetty

Alia Bhatt Ex PA Vedika Prakash Shetty: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का नाम सुर्खियों में आ चुका है, दरअसल उनके साथ हुए लाखों के फ्रॉड का मामला सामने आया है, जी हां! उनके साथ लाखों का फ्रॉड करने वाली कोई और नहीं, बल्कि उनकी Ex पर्सनल असिस्टेंट वेदिका शेट्टी हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है, आइए आपको इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।

आलिया भट्ट की एक्स असिस्टेंट ने की धोखाधड़ी

मनोरंजन जगत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, दरअसल आलिया भट्ट की एक्स पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी को गिरफ्तार किया गया है, उन पर आरोप है कि उन्होंने आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस Eternal Sunshine Productions प्राइवेट लिमिटेड और उनके पर्सनल अकाउंट्स से लाखों रुपए धोखे से हड़प लिए हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेदिका ने इन दोनों खातों से लगभग 76,90,892 रुपए की धोखाधड़ी की है। वेदिका शेट्टी के खिलाफ केस जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है, फिलहाल अब पुलिस द्वारा बारीकी से मामले की छानबीन की जा रही है।

2021 से जुड़ी थीं आलिया भट्ट के साथ

बता दें कि वेदिका शेट्टी अभिनेत्री आलिया भट्ट की पर्सनल एसिस्टेंट के रूप में 2021 में काम करना शुरू किया था और उन्होंने 2024 तक आलिया भट्ट के साथ काम किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि वेदिक शेट्टी फर्जी बिल बनाकर आलिया से साइन करवा लिया करतीं थीं, वह उन्हें यह कहकर धोखा दे रहीं थीं कि ये खर्चे आलिया की ट्रैवलिंग, मीटिंग्स और अन्य चीजों से जुड़े हैं, वेदिका ने बड़ी ही चालाकी से इन बिलों को ऑनलाइन टूल्स से प्रोफेशनल तरीके से डिजाइन किया, ताकि वे असली लगें।

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने 23 जनवरी 2025 को जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी, मामला सामने आने के बाद से ही वेदिका शेट्टी फरार चल रहीं थीं, वे लगातार अपना लोकेशन बदल रहीं थीं, फिलहाल पुलिस ने बेंगलुरु से उन्हें हिरासत में लेकर पांच दिन के ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!