TRENDING TAGS :
Bhediya 2 पर अमर कौशिक ने दिया अपडेट, जिसे सुनकर खुश हो जाएंगे वरूण धवन के फैंस
Bhediya 2 Update: थामा मूवी के रिलीज डेट के बाद फिल्म निर्माता अमर कौशिक ने वरूण धवन की फिल्म भेड़िया 2 पर दिया अपडेट
Bhediya 2 Update (Image Credit- Social Media)
Bhediya 2 Update: दिवाली के अवसर पर मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-यूनिवर्स की एक और फिल्म रिलीज हुई है। जिसका नाम थामा है। दिवाली पर रिलीज हुई नई फिल्म थामा मूवी की सबसे बड़ी खसियतों में से एक है। कि इस फिल्म में मैडॉक यूनिवर्स के कई सारे फिल्मों का कैमियों दिखाया गया है। जिसमें स्त्री 2 से अक्षय कुमार और भेड़िया फिल्म से वरूण धवन की एंट्री हुई है। फिल्म में वरूण धवन का रोल काफी ज्यादा खूंखार देखने को मिला है। तो वहीं अब जाकर भेड़िया 2 को लेकर फिल्म निर्माता अमर कौशिक ने अपडेट जारी किया है।
भेड़िया 2 पर अमर कौशिश ने जानिए क्या कहा (Amar Kaushik On Bhediya 2 Movie)-
अपने द्वारा दिए हुए एक इंटरव्यू में अमर कौशिक ने भेड़िया के नए रूप और Bhediya 2 के बारे में प्रशंसकों ने देखा कि भेड़िया थामा में अपने पिछले प्रदर्शनों की तुलना में काफी बड़ा और खतरनाक लग रहा है। अमर कौशिक ने बताया कि यह एक बहुत ही सोची समझी पसंद थी। अमर कौशिक ने कहा- जब हमने भेड़िया 2022 में बनाई थी। तो हम उसे और बड़ा और ताकतवर बना सकते थे। लेकिन हमने पश्चिमी फिल्मों में ऐसा खूब देखा था। और मैं उसे दोहराना नहीं चाहता था। उन्होंने बताया कि पहली फिल्म की कहानी जंगल बचाने के बारे में थी, इसलिए भेड़िया किसी भी अन्य जीव जैसा ही होना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, " अब जब ब्रह्मांड का विस्तार हो रहा है, तो भेड़िया सिर्फ एक और जानवर नहीं रह सकता है। उसे और शक्तियाँ देने की जरूरत थी। अमर कौशिक बताया कि उन्होंने इस बारे में सोचा और उसे और बड़ा और बड़ा और ज्यादा खुंखार" बनाने का फैसाल किया। उन्होंने थामा के उस दृश्य की ओर भी इशारा किया है। जहाँ भेड़िया आईने में अपना नया अवतार देखकर चौंक जाता है। ये बदलाव भेड़िया और फिल्म के खलनायक बेताल के बीच प्रतिद्वंद्विता को भी दर्शाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



