TRENDING TAGS :
Ramayana Movie: सुग्रीव का किरदार निभाएगा कौन? इस दमदार एक्टर का नाम हुआ कंफर्म
Ramayana Movie: रामायण मूवी में सुग्रीव का किरदार कौन निभाएगा, आइए बताते हैं।
Ramayana Movie (Photo- Social Media)
Ramayana Movie: नितेश तिवारी की फिल्म रामायण अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है, लेकिन इस फिल्म ने अभी से ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है, जी हां! खासतौर पर जब से फिल्म की पहली झलक शेयर की गई। नितेश तिवारी की रामायण की पहली झलक 3 जुलाई को सामने आई थी, तभी से इस फिल्म को लेकर चर्चाएं बंद ही नहीं हो रहीं, आएं दिन फिल्म से जुड़ी कुछ ना कुछ दिलचस्प जानकारियां सामने आती रहती है, वहीं अब यह भी खुलासा हो चुका है कि रामायण मूवी में सुग्रीव का किरदार कौन निभाएगा, आइए बताते हैं।
सुग्रीव का किरदार निभाएगा कौन
रामायण मूवी की चर्चा दर्शकों के बीच खूब हो रही है, दर्शकों की नजरें फिल्म की स्टार कास्ट पर टिकी हुई है कि कौन से एक्टर रामायण के किस किरदार को पर्दे पर उतारेंगे, अब तक कई एक्टर्स के नाम और उनके द्वारा निभाए जाने वाले किरदारों से पर्दा उठ चुका है, वहीं अब एक और किरदार से जुड़ी अपडेट मिल चुकी है, जी हां! हम जिस किरदार की बात कर रहें हैं, वो सुग्रीव का किरदार है, खुलासा हो चुका है कि रामायण में सुग्रीव जैसा अहम किरदार किसके द्वारा निभाया जाएगा।
सुग्रीव के किरदार के लिए जिस अभिनेता का नाम सामने आया है, वे अमित सियाल हैं। जाने माने अभिनेता अमित सियाल की रामायण मूवी में एंट्री हो चुकी है, अमित सियाल मूवी में सुग्रीव का किरदार अदा करते नजर आएंगे, लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अमित सियाल ने शूटिंग भी शुरू कर दी है, उन्होंने अपने हिस्से की काफी शूटिंग पूरी कर की है। सुग्रीव के किरदार में अमित सियाल को देखने के लिए उनके फैंस बेहद उत्साहित हो उठे हैं। अमित सियाल के काम के बारे में बताएं तो वे महारानी, रेड 2 और जामताड़ा जैसे प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुके हैं।
कब रिलीज होगी रामायण
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म रामायण को बहुत ही बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है, फिल्म का बजट बहुत अधिक है, इस फिल्म को दो पार्ट में बनाया जा रहा है, पहला पार्ट अगले साल दिवाली पर रिलीज होगा, जबकि दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी, सनी देओल, विवेक ओबेरॉय, रकुल प्रीत सिंह, अरुण गोविल, रवि दुबे जैसे एक्टर्स नजर आएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!