TRENDING TAGS :
Anupamaa Twist: शाह हाउस में अनुपमा की होगी वापसी, अंश-प्रार्थना की शादी की बात सुन होगा खूब हंगामा
Anupama Upcoming Twist: आइए जानते हैं कि अब अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है।
Anupama Upcoming Twist (Photo- Social Media)
Anupama Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल अपने एक से एक बेहतरीन ट्विस्ट के जरिए दर्शकों का मनपसंद शो बना हुआ है, जी हां! इस हफ्ते फिर यह शो TRP की रेस में नंबर वन पर पहुंच गया है। अनुपमा सीरियल में इन दिनों काफी ज्यादा इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है, अनुपमा डांस प्रतियोगिता की वजह से इस समय अहमदाबाद आई हुई है, ऐसे में जहां कोठारी परिवार अनुपमा को अहमदाबाद में देख गुस्से से भर जाता है, वहीं शाह परिवार के लोग खुश हो जाते हैं, आइए जानते हैं कि अब अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है।
शाह हाउस में अनुपमा की वापसी
अनुपमा की शाह हाउस में वापसी होने वाली है, जैसा कि हमने आपको बताया कि अनुपमा अहमदाबाद आई हुई है, उसे अहमदाबाद में देख बा, बाउजी, अंश, किंजल सब अनुपमा से विनती करते हैं कि वो शाह हाउस में कदम रखे, अनुपमा पहले शाह हाउस नहीं आना चाहती, लेकिन घरवालों का प्यार देख वह पिघल जाती हैं और शाह हाउस में कदम रखती है।
वहीं जैसे ही कोठारी परिवार के लोगों को पता चलता है कि अनुपमा शाह हाउस लौट आई है, ख्याति और मोटी बा का पारा हाई हो जाता है, दूसरी तरफ राही घबरा जाती है, उसे पैनिक अटैक आते हैं कि कहीं अनुपमा फिर सब कुछ बर्बाद ना कर दे, हालांकि प्रेम उसे समझाता है और उसे भरोसा दिलाता है कि वो घबराए नहीं, सब कुछ ठीक हो जाएगा।
अंश और प्रार्थना की होगी शादी
कोठारी परिवार के सामने यह सच आ गया है कि प्रार्थना के पेट में अंश का नहीं, बल्कि गौतम का बच्चा है, लेकिन इसके बावजूद भी मोटी बा प्रार्थना को ही खरी खोटी सुनाती हैं। हालांकि अंश और प्रार्थना सभी को यह बताते हैं कि वे दोनों शादी करने जा रहें हैं, यह बात सुन गौतम गुस्से से लाल हो जाता है। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि अंश और प्रार्थना की शादी से पहले क्या तमाशा होगा, वहीं क्या शाह परिवार इनकी शादी के लिए राजी होगा, आने वाले समय के कई शानदार ट्विस्ट आने वाला है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!