TRENDING TAGS :
Anupamaa Upcoming: अनुपमा-राही का फिर होगा सामना, कहानी में आएगा बड़ा ट्विस्ट
Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल में काफी ज्यादा हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, वहीं अब फिर मेकर्स कहानी में नया धमाकेदार ट्विस्ट लाने की तैयारी में हैं|
Anupamaa Upcoming Episode
Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल की कहानी अपने जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है, हालांकि इन दिनों शो की TRP एक कदम पीछे हो गई है, जी हां! जहां अब तक अनुपमा सीरियल TRP (Anupamaa TRP) की रेस में नंबर वन पायदान पर हुआ करता था, वहीं अब यह शो TRP की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। अनुपमा सीरियल (Anupamaa Upcoming) में काफी ज्यादा हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, वहीं अब फिर मेकर्स कहानी में नया धमाकेदार ट्विस्ट लाने की तैयारी में हैं, आइए बताते हैं।
अनुपमा-राही का होगा सामना (Anupamaa Upcoming Episode Update)
अनुपमा की मुश्किलें काफी बढ़ चुकीं हैं, मनोहर पंडित के बेटे की वजह से उसे जेल भी जाना पड़ा, वह एक मुसीबत से निपटती है तो दूसरी मुसीबत खड़ी रहती है। मनोहर पंडित अनुपमा की मदद करते हैं, लेकिन फिर वे अनुपमा को नौकरी से निकाल देते हैं, जिसकी वजह से अब अनुपमा पर नई मुसीबत आने वाली है। इन सब ड्रामे के बीच अब सुनने में आ रहा है कि अनुपमा और राही (Anupamaa Rahi) का फिर आमना सामना होगा ।
दरअसल अनुपमा और राही (Anupamaa Today Episode) डांस कंपटीशन में मिल सकते हैं। अहमदाबाद में एक डांस कंपटीशन है, राही उसका हिस्सा बनने वाली है, हालांकि राही मना कर देती है, लेकिन प्रेम उसे मनाता है, वहीं दूसरी ओर अनुपमा जिन दो लड़कियों के साथ रह रही है, वह भी डांस कंपटीशन में हिस्सा लेने की बात करतीं हैं, उन्हें एक डांस गुरु की तलाश है। ऐसे में अब अनुपमा (Anupamaa New Promo) ही उन्हें डांस सिखाएगी। देखना दिलचस्प होगा कि क्या अहमदाबाद में हो रहे इस डांस कंपटीशन का हिस्सा बनने अनुपमा भी जाएगी, यदि वो जाएगी तो शाह और कोठारी परिवार की नजरों से कैसे बचेगी। आने वाला एपिसोड फुल ऑन धमाकेदार होने वाला है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge