TRENDING TAGS :
Apoorva Mukhija Video: अपूर्वा मखीजा ने की बेशर्म हरकत, भड़क गया ये टीवी एक्टर
Sudhanshu Pandey On Apoorva Mukhija: जाने माने अभिनेता सुधांशु पांडे Youtuber अपूर्वा मखीजा के बर्ताव पर बुरी तरह भड़क गए हैं, आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।
Sudhanshu Pandey On Apoorva Mukhija
Sudhanshu Pandey On Apoorva Mukhija: इंडिया गॉट लेटेंटे शो से सुर्खियों में आईं अपूर्वा मखीजा किसी ना किसी कारणवश आए दिन सुर्खियों में रहतीं हैं, वैसे अपूर्वा इन दिनों करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स में नजर आ रहीं हैं, जहां उनके गेम को दर्शक खूब पसंद कर रहें हैं। जब से द ट्रेटर्स शुरू हुआ है, अपूर्वा मखीजा का नाम एक बार फिर लाइमलाइट में आ गया है, उनका बेबाक व बेधड़क अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है, वहीं अब अपूर्वा मखीजा को उनके इसी बर्ताव की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, दरअसल जाने माने अभिनेता सुधांशु पांडे Youtuber अपूर्वा मखीजा के बर्ताव पर बुरी तरह भड़क गए हैं, आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।
सुधांशु पांडे ने अपूर्वा मखीजा को लगाई फटकार (Sudhanshu Pandey Video)
अपूर्वा मखीजा के साथ करण जौहर के शो द ट्रेटर्स में अनुपमा फेम एक्टर सुधांशु पांडे भी नजर आ रहे है। वहीं अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपूर्वा मखीजा की जमकर क्लास लगाई है, सुधांशु पांडे के इस वीडियो को देख नेटीजेंस उनसे सहमति भी जता रहें हैं।
सुधांशु पांडे वायरल वीडियो में कह रहें हैं, "अपूर्वा जो रिबेल किड के नाम से बहुत मशहूर हैं, वैसे तो उसकी क्वालिटी आप सभी जानते हैं, वो इस सीजन के लिए काफी है, मैं ये नहीं कह रहा हूं कि वो गलत है, वह एक अच्छी लड़की है, मुझे यकीन है कि उसका दिल भी अच्छा है, लेकिन जब आपकी जुबान खराब हो जाए, तो सब कुछ खराब हो जाता है, जब आपको नहीं पता होता है कि किससे क्या बात करनी चाहिए और कैसी बात करनी चाहिए, खासतौर पर अपने सीनियर से।"
सुधांशु पांडे ने आगे कहा, "आशीष विद्यार्थी जो की बहुत ही सीनियर एक्टर हैं, मेरे भी सीनियर हैं। अपूर्वा पीछे किसी से बात कर रही थी और कह रही थी - मुझे लगता है आशीष जाएगा। तो आशीष जाएगा, अरे! अपूर्वा ....क्या कर रहे हो यार तुम लोग...आशीष जाएगा, तुम्हारे बचपन का दोस्त है क्या आशीष। ये क्या तरीका है बात करने का, खासकर उन एक्टर्स के लिए जो उम्र में शायद तुम्हारे पेरेंट्स से भी बड़े हो। उसके पीछे से ऐसे बात करना ये क्या दिखाता है? प्लीज तुम मुझे बताओ...क्या ये जेन जी है? क्या ये आपको कूल बनाता है? नहीं ये बिल्कुल भी कूल नहीं बल्कि सबसे बड़ी बेशर्मी है, साथ ही समाज पर एक अभिशाप है कि हम लोग कोई बाउंड्री रख ही नहीं रहें, आप किसी से कैसे भी बात करेंगे, आप किसी को भी बेइज्जत कर देंगे। मेरे भी बच्चे हैं, वो भी जेन जी हैं, लेकिन वे बहुत ही रेस्पेक्टफुल हैं।"
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge