TRENDING TAGS :
Anupamaa Maha Twist: मुंबई वापस जाएगी अनुपमा, कोठारी निवास लौट राही करेगी हंगामा
Anupama Major Drama: आइए जानते हैं कि अब अनुपमा सीरियल की कहानी किस दिशा में आगे बढ़ेगी।
Anupama Major Drama
Anupama Major Drama: अनुपमा सीरियल की TRP पिछले कई हफ्तों से पहले नंबर पर है, यानी इस समय यदि किसी सीरियल को दर्शकों का सबसे अधिक प्यार मिल रहा है तो वह अनुपमा ही है। अनुपमा के मेकर्स नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के जरिए कहानी को दिलचस्प बनाए रख रहें है। जी हां!.प्रकाश वाले ट्रैक का द एंड होने के बाद अब एक नया ट्रैक दस्तक देने को तैयार है, जिससे जुड़ा हिंट मिल चुका है, आइए जानते हैं कि अब अनुपमा सीरियल की कहानी किस दिशा में आगे बढ़ेगी।
मुंबई वापस जाएगी अनुपमा
प्रकाश भाऊ का सच सबके सामने लाने के बाद अनुपमा और बाकी सब अपने घर वापस आ गए हैं, वहीं अनुपमा की वापसी का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था, बा और बाबूजी बात करते रहते हैं कि अनुपमा कब घर आएगी, तभी अचानक से अनुपमा की वहां धांसू एंट्री होती है और वो बा बाबूजी को हैप्पी दिवाली विश करती है, अनुपमा को देख सारा परिवार खुश हो जाता है, वहीं अनुपमा सरिता ताई, जस्सी और भारती सब एक कमरे में पैकिंग कर रहें होते हैं, तभी सरिता ताई पूछती हैं कि हमारी ट्रेन कब है, अनुपमा जवाब देते हुए कहती हैं कि कल शाम 6 बजे की। ये सुन मोटी बा और बाबूजी निराश हो जाते हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते कि अनुपमा अब मुंबई जाए, लेकिन अनुपमा है तो वो मुंबई जाने की तैयारी कर रही है, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा मुंबई वापस जाएगी या फिर रुक जाएगी।
कोठारी निवास में राही करेगी हंगामा
एक तरह जहां अनुपमा सबको छोड़ मुंबई जाने की प्लानिंग करेगी, वहीं दूसरी ओर राही जैसे ही ट्रिप के बाद कोठारी निवास पहुंचेगी, उसे बड़ा झटका लगने वाला है, जी हां! राही प्रेम को देख खुश होगी, उसे गले से लगा लेगी। इसके बाद राही वहां पर प्रार्थना को देखेगी और अंश भी वही रहेगा, अंश को देख जैसे ही राही कुछ पूछने वाली होती है कि घर में उसे एक ऐसा शख्स दिखता है, जिसे देख उसका खून खौल जाता है, वह कोई और नहीं, बल्कि गौतम होता है। जी हां! गौतम कोठारी निवास में रह रहा है, ये जान राही का पारा हाई हो जाता है, वह गुस्से से तिलमिला उठती है और सबसे सवाल करती है कि ये शख्स यहां क्या कर रहा है। राही वसुंधरा के फैसले के खिलाफ खड़ी होती है, अब देखना होगा कि क्या राही के कहने पर गौतम को घर से बाहर निकाला जाएगा, या फिर गौतम सीधा बनकर एकबार फिर कोठारी परिवार पर वार करेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!