TRENDING TAGS :
Anupamaa Twist: कोठारी निवास पहुंचेगी अनुपमा, राही-मोटी बा का हाई वोल्टेज ड्रामा
Anupamaa Today Episode Update: अनुपमा सीरियल की कहानी में क्या ट्विस्ट आ सकता है, आइए जानते हैं।
Anupamaa Today Episode Update
Anupama Major Twist: स्टार प्लस के चर्चित शो अनुपमा में एक के बाद एक मजेदार ड्रामा देखने को मिल रहा है, जी हां! रोना धोना, साज़िश, इमोशनल ड्रामा और मेलो ड्रामा से भरपूर अनुपमा सीरियल को दर्शक इन दिनों खूब एंजॉय कर रहें हैं, इस वजह से अनुपमा TRP की रेस में नंबर वन पर पहुंच गया है। वहीं अब यह भी पता चल चुका था कि अनुपमा सीरियल की कहानी में क्या ट्विस्ट आ सकता है, आइए जानते हैं।
कोठारी निवास पहुंचेगी अनुपमा (Anupamaa Today Episode Update)
अनुपमा सीरियल के मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें अनुपमा एक बार फिर उसी के घर पहुंच गई है, जहां से उसे धक्के मारकर बाहर निकाला गया था, जी हां! अनुपमा कोठरी हाउस पहुंच गई, वह जैसे ही कोठारी हाउस के बाहर पहुंचती है, उसे सब कुछ याद आ जाता है, वह डरते डरते कोठारी निवास में कदम रखती है, तभी राही उसे देख लेती है और उस पर चिल्लाने लग जाती है।
राही अनुपमा को कोठारी निवास में देख कहती है - क्यों आप आई हैं यहां, अब आप मेरी मां नहीं हैं। राही की बात सुन अनुपमा कहती है - मां बनकर नहीं आईं हूं, और ना ही अनुपमा बनकर आईं हूं, मैं यहां मैं सिर्फ और सिर्फ अपने अंश की अनु मां बनकर आईं हूं। तभी ना कहती हैं - हम यहां झगड़ा करने नहीं आए हैं, सब कुछ भूल अंश और प्रार्थना का रिश्ता लेकर आए हैं, अनुपमा लड्डू से भरा टिफिन मोटी बा के सामने लाती है, लेकिन मोटी बा लड्डू से भरा टिफिन फेंक देती हैं और कहती हमें ना रिश्ता मंजूर है और ना शगुन। जिसके बाद अनुपमा और कोठारी परिवार के बीच अच्छा खासा हाई वोल्टेज ड्रामा होता है, लेकिन अंत में अनुपमा के सामने कोठारी परिवार को हार माननी पड़ती है और सब शादी के लिए मान जाते हैं। वहीं अब अपकमिंग एपिसोड में अंश और प्रार्थना की शादी के फंक्शन का ट्रैक चलेगा, जहां भरपूर ड्रामा होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!