TRENDING TAGS :
Anupamaa Spoiler: भारती का हुआ एक्सीडेंट, 50 हजार रुपयों का इंतजाम कैसे करेगी अनुपमा
Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा की जिंदगी में एक नई प्रॉब्लम की एंट्री होने वाली है, आइए बताते हैं कि अब अनुपमा सीरियल में क्या ट्विस्ट आने वाला है।
Anupamaa Upcoming Episode
Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल की कहानी में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिस वजह से कहानी दिनों दिन दिलचस्प होती जा रही है। अनुपमा सीरियल में हाल ही के एपिसोड में आपने देखना कि अनुपमा व चॉल के अन्य लोग खुशियां मनाते रहते हैं, जमकर डांस होता है, अनुपमा सभी के लिए खाना बनाती है, जमकर मस्ती होती है, लेकिन अब अनुपमा की जिंदगी में एक नई प्रॉब्लम की एंट्री होने वाली है, जी हां l! आइए बताते हैं कि अब अनुपमा सीरियल में क्या ट्विस्ट आने वाला है।
भारती का हुआ एक्सीडेंट (Anupamaa Today Episode Update)
अनुपमा सीरियल में काफी धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, राही की डांस एकेडमी घर में ही खुल गई है, जिस वजह से ख्याति और माही नाराजगी भी जाहिर कर रहीं हैं। ख्याति ने राही को खूब ताने दिए, मोटी बा ने भी राही को एक-दो बातें सुना दी। वहीं दूसरी ओर परितोष अब एक और घटिया हरकत करने वाला है, वो अनुपमा की पॉलिसी को निकालने के लिए अनुपमा का डेथ सर्टिफिकेट बनवाता है, जिसके बारे में बापूजी को पता चल चुका है।
जहां कोठारी व शाह हाउस में ये ड्रामा चल रहा है, वहीं अनुपमा की जिंदगी में एक नई मुसीबत दस्तक देने वाली है। जी हां! भारती की पहली शादी टूट गई है, उसे फिर से किसी से प्यार हो जाता है, वह भारती के घर पर मिलने आता है, अनुपमा दोनों को आशीर्वाद देती है, इसके बाद भारती अपने होने वाले पति के साथ डिनर पर जाती है, जहां उसका बुरी तरह एक्सीडेंट हो जाता है। भारती के एक्सीडेंट की बात सुन अनुपमा और जसप्रीत दौड़ते हुए अस्पताल जाते हैं, जहां सिस्टर उन्हें बताती है कि तेजी से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिसकी वजह से भारती को बुरी तरह चोट लगी है, उसकी हालत बहुत खराब है। यह बार सुन अनुपमा और जसप्रीत परेशान हो जाते हैं, फिर सिस्टर भारती के इलाज के लिए 50हजार रुपए जमा करने के लिए कहती है, इतनी मोटी रकम सुन दोनों के होश उड़ जाते हैं, अब देखना होगा कि अनुपमा और जसप्रीत इतनी मोटी रकम कैसे इकट्ठा कर पाएंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge