TRENDING TAGS :
Ayodhya News: एनसीसी कैंप का भव्य समापन: कैडेटों ने देशभक्ति और संस्कृति से बांधा समां
Ayodhya News: अयोध्या में आयोजित 65वीं यूपी बटालियन एनसीसी कैंप का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सैन्य प्रशिक्षण की झलकियों के साथ हुआ। 602 कैडेटों को पीटी, शस्त्र, SDRF और देशभक्ति से जुड़ा प्रशिक्षण मिला।
Ayodhya NCC Camp 2025 (photo: social media )
Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ा परिसर में आयोजित 65वीं यूपी बटालियन की कंबाइंड वार्षिक एनसीसी कैंप का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह की पूर्व संध्या पर एनसीसी कैडेटों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह, कैंप कमांडेंट कर्नल एम.के. सिंह, और उनकी धर्मपत्नी पूजा सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। समापन अवसर पर कैडेटों को प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति और परंपरा की छाप
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद रवि साश्वत ने “काली कमली वाले” गीत गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कैडेट शक्ति के “ऐ मेरे वतन के लोगों” गीत ने माहौल को भावुक कर दिया। वहीं अराध्या के “ज़रा देर ठहरो राम” पर सभी दर्शक तालियां बजाने लगे। एनसीसी छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कजरा मोहब्बत वाला, बरसो रे मेघा, और रंगीलो मारो जैसे गीतों पर नृत्य ने समारोह को रंगीन बना दिया।
व्यापक सैन्य और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण
इस 10 दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को पीटी, योग, शस्त्र प्रशिक्षण, पैरामिलिट्री अनुशासन, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, मैप रीडिंग, हथियार संचालन, और SDRF द्वारा आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए गए।
लेफ्टिनेंट डॉ. नवीन कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस शिविर में कुल 602 कैडेटों ने भाग लिया, जिनमें 370 पुरुष और 232 महिला कैडेट शामिल थे। यह शिविर अयोध्या और अंबेडकर नगर जिलों के कैडेटों के लिए आयोजित किया गया था।
समारोह में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, निदेशक, डिप्टी कैंप कमांडेंट ले. कर्नल गौरव सूद, एएनओ, मेजर जी. शुक्ला, मेजर के.पी. सिंह, ले. हरीश सिंह, ले. सुनील सिंह, ले. जितेंद्र जायसवाल, जीसीआई नीति सिंह और शिवानी शुक्ला समेत बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge