TRENDING TAGS :
Anupamaa Update: अपने सपनों को पूरा करने मुंबई जाएगी राही, मां अनुपमा से ऐसे होगा सामना
Anupama Episode Update: चलिए बताते हैं कि अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या ट्विस्ट आने वाला है।
Anupama Episode Update
Anupama Episode Update: अनुपमा सीरियल लीप के बाद बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है, कहानी एक ऐसे मोड़ पर है, जहां दर्शक सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि अब आगे क्या ट्विस्ट आने वाला है। अनुपमा से कोठारी और शाह परिवार दोनों ही नफरत करता है आर्यन की मौत के बाद अनुपमा सब कुछ छोड़ मुंबई पहुंच गई है, उसने किसी को कुछ भी नहीं बताया है कि वो कहां है, हालांकि मुंबई में भी उसकी मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं, वहीं अब उसकी बेटी राही भी मुंबई पहुंचने वाली है, चलिए बताते हैं कि अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या ट्विस्ट आने वाला है।
राही और अनुपमा की होगी मुलाकात (Anupamaa Today Episode Update)
अनुपमा सीरियल में आप देखेंगे कि राही का जन्मदिन है, उसके जन्मदिन को प्रेम खास बनाने की कोशिश करता है, लेकिन ख्याति उसका बर्थडे सेलिब्रेशन बर्बाद कर देती है। वह राही को खुश नहीं देखना चाहती, अनुपमा की वजह से ख्याति राही से नफरत करने लगी है, और वहीं माही है कि वो लगातार ख्याति के कान भर रही है, जिसकी वजह से ख्याति के मन में राही के लिए नफ़रत बढ़ती ही जा रही है। ख्याति की वजह से माही का बर्थडे खराब हो जाता है, और इस वजह से राही अपनी मां अनुपमा को दोष देती है कि अनुपमा की वजह से उसकी जिंदगी और सपने सब बर्बाद हो चुके हैं।
वहीं अब पराग माही को एक शानदार गिफ्ट देने वाला है, जी हां! वह राही को तोहफा देगा और डांस सीखने के लिए मुंबई भेजेगा, पराग से यह गिफ्ट पाकर राही बेहद खुश होती है, लेकिन वहीं ख्याति का मुंह बन जाता है, माही को भी अच्छा नहीं लगता, लेकिन प्रेम अपनी राही के साथ खड़ा होता है। राही के साथ प्रेम भी मुंबई के लिए रवाना होता है। राही मुंबई में जहां डांस क्लास सीखने जा रही है, उन्हीं के घर में अनुपमा को खाना बनाने का ऑर्डर मिला है। राही और प्रेम डांस गुरु मनोहर के घर पहुंचते हैं, वहीं उसी वक्त अनुपमा भी उनके घर पहुंच जाएगी, प्रेम एक कॉल उठाने के लिए थोड़ा दूर जाता है, तभी अनुपमा और राही आमने सामने आते हैं। राही अनुपमा को देख शॉक्ड हो जाती है और अनुपमा भी राही को देखती रह जाती है। अब देखना होगा कि राही और अनुपमा जब आमने सामने आते हैं तो क्या होता है, क्या राही अनुपमा की माफ कर देगी, या फिर उससे मुंह फेर वहां से चली जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!