TRENDING TAGS :
AA22 x A6 Cast: अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म में हुई इस सुपरस्टार की एंट्री
Atlle Allu Arjun Movie Cast: अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म की कास्ट को ज्वाइन किया इस सुपरस्टार ने
Atlee Allu Arjun Movie Cast (Image Credit- Social Media)
AA22 x A6 Movie Cast: अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म AA22 x A6 जिसका टीजर अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के अवसर पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म के लिए पहले एटली सलमान खान से बात कर रहे थे। लेकिन सलमान खान (Salman Khan) ने इस फिल्म के लिए बाद में Allu Arjun से बात की, जिसके बाद अल्लू अर्जुन को इस फिल्म के लिए फाइनल कर लिया है। तो वहीं अल्लू अर्जुन लीड रोल में नजर आएंगे। इसके बाद धीरे-धीरे करके एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म के लिए एक-एक कास्ट का नाम सामने आता गया। जिसके लिए विजय सेतुपति का नाम सामने आया लेकिन अब खबर आ रही हैं कि विजय सेतुपति ने इस फिल्म को छोड़ दिया है। अब उनकी जगह एक नए एक्टर को कास्ट किया है।
अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म का कास्ट (Allu Arjun Atlee Movie Cast)-
अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस के रूप में दीपिका पादुकोण को ज्वाइन किया गया है। तो वहीं इसके अलावा इस फिल्म में जान्हवी कपूर, मृणाल ठाकुर को भी कास्ट किया गया है। इस फिल्म में पहले लीड एक्टर के तौर पर विजय सेतुपति का नाम सामने आया था। लेकिन अब रिपोर्ट आ रही हैं कि विजय सेतुपति की जगह इस फिल्म में योगी बाबू को लिया गया है।
अल्लू अर्जुन एटली मूवी की कहानी (AA22 x A6 Movie Story In Hindi)-
अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म की कहानी पर पहले ही अपडेट आ चुका है। रिपोर्ट कि माने तो Allu Arjun और Atlee की फिल्म AA22 x A6 में अल्लू अर्जुन चौगुनी भूमिका निभाते हुए नजर आएँगे। दादा, पिता और दो बेटें चारों भूमिका में अल्लू अर्जुन नजर आएंगे। तो वहीं उनकी हर एक भूमिका के लिए फिल्म अलग-अलग एक्ट्रेस को कास्ट किया गया है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जा सकती है। फिल्म की शूटिंग मुंबई में की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!