TRENDING TAGS :
AA22xA6 Movie Cast: अल्लू अर्जुन की फिल्म में एक नहीं चार-चार एक्ट्रेस हुई शामिल,जाने फिल्म की कास्ट
AA22xA6 Movie Cast: अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म ए22*ए6 मूवी में इस मशहूर एक्ट्रेस की हुई एंट्री, जानिए फिल्म के कास्ट के बारे में
Allu Arjun Rashmika Mandanna Movie AA22xA6 Cast (Image Credit-Social Media)
AA22xA6 Cast: अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म AA22xA6 जिसका अभी नाम नहीं तय किया गया है। फिल्म की अनॉउंसमेंट वीडियो अल्लू अर्जुन और एटली द्वारा जारी कर दिया गया है। तो वहीं फिल्म को लेकर हर रोज कोई ना कोई अपडेट आते रहते हैं। एटली जिस तरह से फिल्म को लेकर तैयारी कर रहे हैं। उसे देखते हुए यही लग रहा है कि वो कुछ बड़ा करने पर विचार बना रहे हैं। हालहि में फिल्म की कास्ट से एक और फेमस चेहरा जुड़ गया है। चलिए जानते हैं एटली और अल्लू अर्जुन की मूवी AA22xA6 के कास्ट के बारे में
एए22xए6 मूवी कास्ट (AA22xA6 Movie Cast)-
एटली ने शाहरूख खान के साथ मिलकर कोविड के बाद की दुनिया की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है, जवान दी, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाया था। उसके बाद एटली ने वरूण धवन के साथ बेबी जॉन की जोकि रीमेक होने की वजह से कहीं ना कहीं उतनी अच्छी कमाई नहीं कर पाई, तो वहीं अब एटली अपने पुराने दोस्त अल्लू अर्जुन के साथ एक और ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार हैं।
एटली ने अभी तक अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म के टाइटल को लेकर किसी प्रकार का अनॉउंसमेंट नहीं किया है। लेकिन निर्माताओं द्वारा लगातार फिल्म पर काम किया जा रहा है। जिसके लिए कास्ट का चुनाव किया जा रहा है। अभी तक AA22xA6 के लिए दीपिका पादुकोण, जान्हवी कपूर और मृणाल ठाकुर को अल्लू अर्जुन के साथ महिला प्रधान के रूप में कास्ट किया गया है। लेकिन अब जाकर पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, AA22xA6 के कलाकार अब और भी बड़े हो गए हैं। AA22xA6 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना को शामिल किया गया है। रश्मिका मंदाना अपने करियर की सबसे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में से एक में नजर आएंगी। पुष्पा की तुलना में इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन का किरदार एकदम अलग होगा।
रिपोर्ट कि माने तो रश्मिका मंदाना ने पहले ही एटली के साथ लॉस एंजिल्स में अपना लुक टेस्ट और बॉडी स्कैन करा लिया है। उनके किरदार का प्री-प्रोडक्शन काम चल रहा है।
एए22xए6 कब रिलीज होगी (AA22xA6 Movie Release Date)-
वैश्विक स्तर पर भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करे, शूटिंग शुरू हो चुकी है और 2026 की दूसरी छमाही में शूटिंग पूरी करने का विचार है। रिपोर्ट ने निष्कर्ष निकाला, विचार यह है कि शूटिंग के साथ-साथ पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी चलता रहे। सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 2026 के अंत /2007 में दुनिया भर के बड़े पर्दे पर रिलीज होने की संभावना है। लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स द्वारा इसकी रिलीज डेट अनॉउंस नहीं की गई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge