TRENDING TAGS :
Shaadi Mein Zaroor Aana 2 पर काम शुरू, ये एक्टर्स होंगे लीड में
Shaadi Mein Zaroor Aana 2 Star Cast: शादी में जरूर आना फिल्म का सीक्वल बन रहा है और अब इस पर काम भी शुरू हो चुका है|
Shaadi Mein Zaroor Aana 2 Star Cast
Shaadi Mein Zaroor Aana 2: बॉलीवुड में फिल्मों का सिक्वल बनाने का चलन तेजी से आगे बढ़ रहा है, अब तो लगभग सभी फिल्मों का सिक्वल बन रहा है, चाहे वह नई फिल्म हो, या फिर पुरानी फिल्में ही क्यों ना हो! वहीं अब इस लिस्ट में एक और सुपरहिट फिल्म का नाम जुड़ गया है, जी हां! हम बात कर रहें हैं फिल्म शादी में जरूर आना की। सुनने में आया है कि शादी में जरूर आना फिल्म का सीक्वल बन रहा है और अब इस पर काम भी शुरू हो चुका है, सिर्फ इतना ही नहीं, फिल्म में मुख्य किरदारों में नजर आने जा रहें सितारों के नाम भी सामने आ चुके हैं, आइए फिर जानते हैं।
शादी में जरूर आना 2 (Shaadi Mein Zaroor Aana 2 Star Cast)
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म शादी में जरूर आना हर किसी को बेहद पसंद आई थी, इस फिल्म में राजकुमार राव और कृति खरबंदा लीड रोल में थे, राजकुमार राव और कृति खरबंदा की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता था, फिल्म की कहानी के साथ ही गानों को भी बेहद पसंद किया गया था। वहीं अब इस फिल्म के सीक्वल की भी चर्चा होने लगी है, जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में जरूर आना 2 पर काम शुरू हो चुका है, फिल्म की स्टार कास्ट भी लगभग फाइनल हो गई है।
शादी में जरूर करें 2 में अभिनेता अभय वर्मा और नितांशी गोयल नजर आ सकते हैं। अभिनेता अभय वर्मा जो कि मुंज्या फिल्म में काम कर चुके हैं, वहीं वे शाहरुख खान की फिल्म का भी हिस्सा हैं, उन्हें शादी में जरूर आना 2 के लिए कास्ट किया गया है। वहीं नितांशी गोयल फिल्म लापता लेडीज में नजर आईं थीं, जिसमे उन्होंने फूल का किरदार निभाया था, उनके किरदार की जमकर सराहना हुई थी। शादी में जरूर आना 2 फिल्म की कहानी, शूटिंग व रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस फिल्म का निर्देशन रत्ना सिन्हा द्वारा किया जाएगा, बता दें कि रत्ना सिन्हा ने ही शादी में जरूर आना को भी डायरेक्ट किया था। अब देखना होगा कि क्या शादी में जरूर आना फिल्म की तरह ही दर्शक इसके दूसरे पार्ट को भी पसंद करेंगे या नहीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!