×

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 का प्रोमों जारी कर दिया गया है, जानिए इसकी नई कास्ट के बारे में

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Cast: स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का प्रोमों जारी हो गया है, जानिए इसके कास्ट के बारे में

Shikha Tiwari
Published on: 8 July 2025 9:57 AM IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi  2 Promo
X

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Cast (Image Credit- Social Media)

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति इरानी जिनको वास्तविक पहचान क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीवी सीरियल से मिली थी। जिसमें उन्होंने तुलसी का किरदार निभाया था। जिसकी वजह से उनको घर-घर में तुलसी के नाम से जाना-जाने लगा। इस टीवी सीरियल को इतना ज्यादा पसंद किया गया था कि ये कई सालों तक स्टार प्लस के टॉप 5 शो का हिस्सा बना रहा था। इस टीवी सीरियल की वजह से स्मृति ईरानी को जो पहचान मिली थी। कहीं ना कहीं उसका लाभ उनको चुनावों में भी मिला और बीजेपी के पिछले कैबिनेट में उन्होंने अहम पद संभाला था। शायद यही वजह है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी का जाब सीक्वल बना तो वो तुलसी के किरदार को निभाने के लिए मना नहीं कर पाई। अब जाकर क्योंकि सास भी कभी बहू थी का प्रोमों रिलीज कर दिया गया है। चलिए क्योंकि सास भी कभी बहू के कास्ट और अन्य चीजों के बारे में जानते हैं।

क्योकि सास भी कभी बहू थी प्रोमो (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Promo)-

अभिनेत्री और राजनेता स्मृति ईरानी अपने प्रतिष्ठित शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के साथ टीवी जगत पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैया है। इस वापसी से न केवल वह छोटे पर्दे पर वापस आ रही हैं, बल्कि वह तुलसी विरानी की अपनी पसंदीदा भूमिका को भी दोहराती हुई नजर आ रही हैं। निर्माताओं ने हाल ही में शो का पहला प्रोमो जारी कर दिया है। जिसने प्रशंसकों के बीच पुरानी यादों की लहर पैदा कर दी है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के प्रोमों वीडियो में एक परिवार को क्योंकि सास भी कभी बहू थी की विरासत को याद करते हुए दिखाय गया है और तुलसी के रूप में स्मृति ईरानी की वापसी पर अपनी खुशी व्यक्त की गई है। जहाँ एक सदस्य को उनके व्यस्त राजनीतिक करियर का हवाला देते हुए उनकी वापसी पर संदेह है, तो वहीं लोगों को विश्वास है कि वह अभिनय में वापसी करेंगी, क्योंकि मानना है कि दर्शकों के साथ उनका जुड़ाव इतना मजबूत है कि उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी 29 जुलाई 2025 से रात 10.30 बजे (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Timing) टीवी पर प्रसारित होगा।


क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 कास्ट ( Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Cast)-

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सिर्फ वापस नहीं आ रही है, यह एक युग को पुनर्जीवित कर रही है। अपने सदाबहार पारिवारिक नाटक, अविस्मरणीय किरदारों और प्रासंगिक कहानी के साथ, यह शो एक बार फिर भारतीय परिवारों को एक साथ लाने के लिए तैयार है। नए कलाकारों के बारे में विवरण भी गुप्त रखा गया है। नई पीढ़ी विरासत को आगे ले जाएगी और उन जड़ों को श्रद्धांजलि देगी जिसने शो को सांस्कृतिक टचस्टोन बनाया।

शो में तुलसी का किरदार बदलने वाला है। इस बार लीड रोल में शगुन शर्मा नजर आएंगी। शो में परी का किरदार प्ले करेंगी। जोकि विरानी परिवार के विरासत को आगे बढ़ाऐंगी। तो वहीं शगुन शर्मा के अलावा रिपोर्ट कि माने तो लक्ष्मी टीवी सीरियल में ऋषि का किरदार निभाने वाले रोहित सुचांती और इनके अलावा अमन गांधी लीड रोल में होंगे। तो वहीं अमर उपाध्याय और हितेन तेजवानी पुराने रोल में वापसी करेंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story