Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा की जिंदगी में आएगा नया विलेन, मायरा का सच नहीं आएगा बाहर

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: अभिरा की जिंदगी में और भी मुश्किलें सामने आने वालीं हैं, जिससे जुड़ा अपडेट मिल चुका है, आइए जानते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 2 July 2025 4:16 PM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
X

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है, अरमान अभिरा एक ही घर में एक ही छत के नीचे हैं, दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए प्यार है, लेकिन फिर भी दोनों के बीच इतनी अधिक नाराजगी है कि अभिरा इस बार अरमान को माफ करने से डर रही है। अभिरा को यही लगता है कि अरमान इस बार भी उसे धोखा देकर चला जाएगा। वहीं अरमान इसी गिल्ट में मरा जा रहा है कि उसने अभिरा से मायरा का सच क्यों छिपाया। वहीं अब अभिरा की जिंदगी में और भी मुश्किलें सामने आने वालीं हैं, जिससे जुड़ा अपडेट मिल चुका है, आइए जानते हैं।

अभिरा की जिंदगी में आएगा नया विलेन (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode)

अरमान विद्या के इलाज के लिए अभिरा के घर आया हुआ है, सात सालों बाद अभिरा के लिए अरमान को फेस करना बेहद मुश्किल था, लेकिन वह हिम्मत जुटाती है। वहीं जब अरमान देखता है कि अभिरा सात सालों के बाद भी अपनी बेटी पूकी को ढूंढ रही है, वह आज भी उसका इंतजार कर रही है, यह सब देख अरमान फैसला लेता है कि वह अभिरा को मायरा का सच बता देगा।


अरमान अभिरा के पास बैठ उससे बहुत सी बातें करता है, अभिरा से माफी मांगता है और फिर कहता है कि उसने एक और बहुत बड़ा सच छिपाया है, जो मायरा से जुड़ा हुआ है, वह जैसे ही मायरा का सच बताने वाला होता है, तभी वहां गीतांजलि आ जाती है, गीतांजलि अरमान को मायरा का सच बताने से रोक देती है, क्योंकि गीतांजलि को भी अब लगने लगा है कि वह मायरा के बिना नहीं रह पाएगी। गीतांजलि का किरदार अब नेगेटिव होने वाला है, वह मायरा को खुद से दूर नहीं जाने देना चाहती, इस वजह से वह अब नहीं चाहेगी कि अभिरा के सामने कभी भी मायरा का सच आए। गीतांजलि अब अभिरा की जिंदगी में विलेन बनने वाली है, वह अरमान व अभिरा को एक नहीं होने देगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!