TRENDING TAGS :
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मायरा का सच जान अभिरा के पैरों तले खिसकेगी जमीन, लेगी बड़ा फैसला
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक जबरदस्त ड्रामा दर्शकों को देखने को मिलने वाला है, आइए बताते हैं।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, कहानी दिनों दिन दिलचस्प होती जा रही है। इन दिनों सीरियल में देखने को मिल रहा है कि अरमान अभिरा एक ही घर में रह रहें हैं, वहीं अब उसी घर में अंशुमन ओर गीतांजलि भी आ गए हैं, रेड अलर्ट और तेज बारिश के कारण गीतांजलि और अंशुमन दोनों को अभिरा के घर पर ही रुक जाना पड़ता है, वहीं अब इसी बीच एक जबरदस्त ड्रामा दर्शकों को देखने को मिलने वाला है, आइए बताते हैं।
मायरा का सच अभिरा के सामने आयेगा (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist)
अरमान अभिरा की हालत देख बेहद गिल्ट में है, उसे अपने फैसले पर पछतावा होता है कि वो क्यों मायरा हो उससे दूर ले गया, लेकिन अब वह इस मुकाम पर पहुंच गया है जहां उसे समझ नहीं आता कि वो कैसे अभिरा को सच बताए, यदि अभिरा को सच बता भी दे तो नहीं मायरा उससे दूर ना हो जाए, अरमान के मन में इस तरह कई सारे सवाल चलते रहते हैं, वहीं अब वह अभिरा को मायरा का सच बताने वाला है। जी हां! अभिरा के घर में इस समय गीतांजलि, अरमान और अंशुमन सभी मौजूद हैं, इन सभी के लिए एक साथ रहना बहुत ही ऑकवर्ड होता है, वहीं अब अरमान अकेले में अभिरा के सामने एक बड़ा सच बताने वाला है।
अरमान देखता है कि अभिरा अभी तक अपनी बेटी पूकी को ढूंढ रही है, यह देख अरमान फैसला करता है कि वो अभिरा को सच बता देगा। इसके बाद अरमान अभिरा के साथ बैठता है, पहले वह अभिरा से माफी मांगता है और कहता है कि उसने उससे बहुत बड़ा सच छिपाया है, वह सच पूकी से जुड़ा है, यह सुन अभिरा शॉक्ड हो जाती है, फिर अरमान बेहद ही इमोशनल होते हुए अभिरा को सच बताता है कि मायरा ही उसकी बेटी पूकी है, अरमान जैसे ही यह सच अभिरा को बताता है, वह रोने लग जाती है, दोनों खूब रोते हैं, अब देखना होगा कि यह सच जान अभिरा क्या फैसला लेगी, क्या वो अरमान को माफ कर पाएगी, ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए न्यूजट्रैक के साथ बनें रहिए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge