Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin आखिरी एपिसोड की शूटिंग शुरू, जाने कब आएगा शो का आखिरी एपिसोड

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Last Episode: परम सिंह और भाविका शर्मा ने शुरू की गुम है किसी के प्यार में के आखिरी एपिसोड की शूटिंग

Shikha Tiwari
Published on: 30 Jun 2025 9:54 AM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode
X

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Last Episode (Image Credit-Social Media)

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Go Air Off: स्टार प्लस का प्रसिद्ध टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में को लेकर काफी समय से ये खबरें आ रही थी कि शो जल्द ही बंद होने वाला है। क्योंकि की शो की टीआरपी दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है। शो के मेकर्स ने जबसे शो के तीसरे सीजन की शुरूआत की उस समय से ही शो की टीआरपी कम होनी शुरू हो गई। शो के मेकर्स ने तीसरे सीजन में तीन नए कलाकारों की एंट्री कराई थी तो वहीं कहानी में नया ट्वीस्ट लेकर आए थे। लेकिन दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई कहानी, जिसके बाद शो के मेकर्स ने कहानी मेंं बदलाव करते हुए शो में पुराने कास्ट की एंट्री कराई लेकिन फिर भी शो की टीआरपी नहीं बढ़ी, जिसकी वजह से कहा जा रहा है शो बंद हो जाएगा।

गुम है किसी के प्यार में अंतिम एपिसोड की शूटिंग शुरू (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Last Episode)-

इस सीरियल की शुरूआत 2020 में हुई थी। और इसे कॉकक्रो और शैका एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है। इस सीरयल में ऐश्वर्या भट्ट, नील और आयशा लीड रोल में थे। शो की शुरूआत के बाद इसकी टीआरपी के मामले में सबसे ज्यादा रेटिंग देने वाला शो बन गया था। 2023 में शो ने एक पीढ़ी झलांग लगाई और शक्ति अरोड़ा, भाविका शर्मा और सुमित सिंह को लीड रोल में कास्ट किया। इस सीजन को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया।

लेकिन जैसे ही शो का तीसरा सीजन आया शो (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की टीआरपी काफी घट गई। जिसकी वजह शो के बंद होने की लगातार खबरें आने लगी। जिसका खंडन बार-बार शो की कास्ट द्वारा किया गया। लेकिन अब जाकर गॉसिप टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार कल शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग की गई है। तो वहीं शो का आखिरी एपिसोड जुलाई के पहले हफ्ते में आएगा। लेकिन अभी तक शो के मेकर्स द्वारा इसके बारे में किसी प्रकार का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। जिसकी वजह से कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!