Hera Pheri 3 में परेश रावल की हुई वापसी, जाने कबतक रिलीज हो सकती है फिल्म

Hera Pheri 3 Paresh Rawal: हेरा फेरी 3 को लेकर जो विवाद चल रहा था वो सुलझ चुका है, परेश रावल ने खुद की इस खबर की पुष्टि

Shikha Tiwari
Published on: 30 Jun 2025 8:40 AM IST
Hera Pheri 3 Cast
X

Hera Pheri 3 Paresh Rawal Return (Image Credit-Social Media)

Hera Pheri 3 Update: हेरा फेरी 3 को लेकर कुछ समय से काफी विवाद चल रहा है। जिसके पीछे की वजह से फिल्म के मुख्य किरदार बाबू राव यानि परेशा रावल द्वारा अचानक से फिल्म को छोड़ने की गई घोषणा, जिसके बाद अक्षय कुमार की टीम ने परेश रावल को लीगल नोटिस तक भेज दिया था। तो वहीं परेश रावल ने अनॉउंस कर दिया था कि वो Hera Pheri 3 में अब बाबू राव का किरदार नहीं प्ले करेंगे। जिसके बाद लोग नए बाबू राव के रोल के लिए पंकज त्रिपाठी का नाम सुझा रहे थे। तो वहीं इन सबके बीच परेश रावल को लेकर एक दिल खुश कर देने वाली खबर अब आ रही है।

हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे परेश रावल (Hera Pheri 3 Paresh Rawal Returns)-

हेरा फेरी 3 को दर्शकों को अपनी हास्य भावना से मंत्रमुग्ध किए हुए लगभग 25 साल हो चुके हैं। जिसमें परेश रावल की बाबू राव की भूमिका अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के किरदारों की ऊर्जा से मेल खाती है। प्रशंसक तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सुपरस्टार जोड़ी के बीच कानूनी विवाद की खबरें सामने आईं। जिससे बहुप्रतीक्षित पुनर्मिलन में बाधा उत्पन्न होने का खतरा है।


हालहि में एक साक्षात्कार में रावल ने आश्वस्त करने वाला लहजा अपनाया, "कोई विवाद नहीं है। होता यह है कि जब कोई चीज लोगों को बहुत पंसद आने लगती है, तो हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है। दर्शकों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है कि हम कड़ी मेहनत करें और उन्हें कुछ वापस दें। इसलिए मेरा कहना यह है कि सभी को एक साथ आना चाहिए, कड़ी मेहनत करनी चाहिए और बस इतना ही, लेकिन इसके अलावा कुछ नहीं हुआ। अब सब कुछ सुलझ गया है।"

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि फिल्म सही दिशा में आगे बढ़ रही है। "100 प्रतिशत फिल्म आ रही है। यह पहले भी आने वाली थी लेकिन कभी-कभी हमें एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाना पड़ता है क्योंकि वे सभी रचनात्मक लोग हैं- जैसे प्रियदर्शन, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी वे कई सालों से दोस्त हैं।"

यह मेलमिलाप एक आशाजनक मोड़ है। परेश रावल के बाबूराव की वापसी प्रियदर्शन के निर्देशन में कुमार और शेट्टी के साथ मिलकर,इस पथिक क्लासिक श्रृंखला में एक सार्थक योगदान देने के लिए तैयार है।

हेरा फेरी 3 कब आएगी (Hera Pheri 3 Kab Aayegi)-

सुनील शेट्टी एक बार बता चुके हैं कि Hera Pheri 3 के प्रोमों की शूटिंग हो चुकी है। तो वहीं अन्य भाग की शूटिंग हो सकता है कि इस साल के अंत तक शुरू हो जाए। उसके बाद फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। लेकिन अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर किसी प्रकार का ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है। इसलिए अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी कि Hera Pheri 3 कब रिलीज होगी।

1 / 10
Your Score0/ 10
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!