×

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा करेगी मूव ऑन, अंशुमन संग लेगी सात फेरे

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में बहुत ही जल्द अरमान व अभिरा का आमना सामना होने वाला है|

Shivani Tiwari
Published on: 22 Jun 2025 7:18 PM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming
X

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में बहुत ही जल्द अरमान व अभिरा का आमना सामना होने वाला है, अरमान तो अभिरा को फेयर में देख चुका है, लेकिन अभिरा अब तक अरमान से नहीं मिली है, लेकिन अब दोनों आमने सामने आने वाले हैं, अरमान खुद अभिरा के घर आने वाला है, जहां दोनों की 8 साल बाद पहली बार मुलाकात होगी। वहीं अब शो के अपकमिंग ट्विस्ट से भी पर्दा उठ चुका है, आइए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या ट्विस्ट आने वाला है।

अभिरा-अंशुमन की होगी शादी (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Episode Update)

अरमान को सच पता चल चुका है कि दादी सा, विद्या और अभिरा अलग घर में रह रहें हैं, विद्या ने जिद पकड़ ली है कि जब तक अरमान नहीं आएगा, तब तक वह अपनी आंखों की सर्जरी नहीं कराएगी, अरमान को जब ये बात अभिरा बताती है तो वह फौरन मिलने चला आता है। जहां विद्या अभी भी चाहती है कि अरमान और अभिरा एक हो जाएं, वहीं दादी सा को लगता है कि अभिरा के लिए अंशुमन एकदम सही लड़का होगा।


ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि गीतांजलि और अरमान की सगाई हो चुकी है, मायरा को उसकी मम्मा मिल रही है, इस वजह से बेहद खुश है, लेकिन अरमान सगाई से बिल्कुल भी खुश नहीं है। वहीं जब वह अभिरा से मिलेगा तो वह सब कुछ भूल अभिरा संग एक नई जिंदगी शुरू करना चाहेगा, लेकिन दादी सा बीच में आएगी, क्योंकि दादी सा को लगता है कि अरमान अभिरा को डिजर्व ही नहीं करता, इसलिए वे अभिरा को अंशुमन से शादी करने के लिए फोर्स करेंगी, दादी सा यानी कि कावेरी अभिरा को समझाएंगी और कहेंगी कि वो मूव ऑन करें और अंशुमन संग अपनी जिंदगी की शुरुआत करें, अब देखना होगा कि अभिरा क्या फैसला लेती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story