TRENDING TAGS :
Baseer Ali Video: बिग बॉस में बसीर अली ने की शर्मनाक हरकत, दर्शकों के उड़े होश
Baseer Ali Video Viral: बिग बॉस के घर से बसीर अली का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं।
Baseer Ali Video Viral
Baseer Ali Video Viral: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 के घर में आए दिन तमाशा हो रहा है, जहां अब तक कई दोस्तियां टूट चुकीं हैं तो वहीं इन दिनों बिग बॉस के घर में नए प्यार की शुरुआत हो चुकी है, जी हां! जिनकी सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चाएं हो रहीं हैं, बसीर अली और नेहल चुडासमा के बीच नजदीकियां बढ़ रहीं हैं, दोनों पर प्यार का रंग चढ़ रहा है, हालांकि दर्शकों के साथ ही बिग बॉस के अन्य सदस्यों का कहना है कि ये दोनों प्यार का ढोंग कर रहें हैं। इन सबके बीच बिग बॉस के घर से बसीर अली का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो लोगों के होश उड़ा दिया है।
बसीर अली की शर्मनाक हरकत (Baseer Ali Video Clip From Bigg Boss 19 Viral)
बसीर अली और नेहल चुडासमा के बीच अलग ही खिचड़ी पक रही है, दोनों एक-दूसरे के हाथों से हाथ डाले, खुद में ही गुम हो गए हैं, इनके पीछे बाकी घरवालों इनका मजाक उड़ा रहें हैं। वहीं अब बसीर अली की एक क्लिप इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जिसमें वे कुछ ऐसा करते दिखें हैं कि दर्शक हैरान रह गए हैं और वे बसीर अली का बुरी तरह मजाक उड़ा रहें हैं।
बसीर अली के वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताएं तो उन्होंने सिर्फ शॉर्ट्स पहने दिख रहें है, उन्होंने अपने बदन को तौलिए से ढका हुआ है, और वे अपनी कमर हिला रहें है। बसीर अली वीडियो में जिस तरह की हरकतें करते दिख रहें है, दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा है और वे बसीर के बारे में खूब भला बुरा कह रहें हैं।
बसीर अली के इस वीडियो को देख एक यूजर ने उनपर बरसते हुए लिखा, "ये तो मीठा है।" दूसरे ने लिखा, "कहा था ना ये छपरी है, फरहाना इससे अच्छा डिजर्व करती है।" तीसरे ने लिखा, "अब मुझे लगता है मालती इसके बारे में सही बोली थी।" चौथे ने लिखा, "इसको कौन सी बीमारी है।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "बिग बॉस का छपरी अवॉर्ड बसीर अली को जाता है।" वहीं एक अन्य यूजर ने हद ही कर दी, उसने कहा, "ये तो बार डांसर निकला।" इसी तरह पूरे सोशल मीडिया पर बसीर अली को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



