TRENDING TAGS :
Nayandeep Rakshit कौन हैं? जानिए इनके बारे में सबकुछ Bigg Boss 19 का बनेंगे हिस्सा
Bigg Boss 19 Who Is Nayandeep Rakshit: बिग बॉस 19 का हिस्सा बनेंगे नयनदीप रक्षित जानिए कौन हैं? अंकिता लोखंडे ने किया खुलासा
Bigg Boss 19 Nayandeep Kon Hai (Image Credit- Social Media)
Bigg Boss 19 Nayandeep Rakshit : बिग बॉस 19 का प्रोमों जारी कर दिया गया है। इन सबके बीच सलमान खान ने Bigg Boss 19 की रिलीज डेट भी जारी कर दिया है। बिग बॉस 19 टीवी पर 24 अगस्त 2025 को आएगा। तो वहीं इसके साथ ही Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट को लेकर रिपोर्ट आ रही है। तो वहीं Bigg Boss 19 में इस बार कंटेस्टेंट का चुनाव जनता के वोट के द्वारा होगा। अभी शहबाज और मृदुल तिवारी के बीच वोटिंग चल रही है। तो वहीं इन सबके बीच Nayandeep Rakshit का नाम भी Bigg Boss 19 के लिए सामने आया है।
बिग बॉस 19 का हिस्सा बनेंगे नयनदीप कौन है? ( Who Is Nayandeep Rakshit Bigg Boss 19)-
बिग बॉस 19 का हिस्सा बनेंगे नयनदीप रक्षित अंतिका लोखंडे ने अपने द्वारा शेयर किए गए राखी के वीडियो में हिंट दिया है। बता दे कि नयनदीप रक्षित एक प्रसिद्ध पत्रकार, टॉक शो होस्ट, डांसर और सार्वजनिक व्यक्ति हैं। नयनदीप रक्षित का जन्मदिन 13 मई 1992 को पश्चिम बंगाल, भारत में हुआ था। उनकी उम्र इस समय 32 साल है। नयनदीप रक्षित की माँ का नाम नदिनी रक्षित है। नयनदीप का एक बड़ा भाई है जो उनसे 10 साल बड़ा है और उसका नाम राजदीप रक्षित है।
नयनदीप रक्षित एजूकेशन (Nayandeep Rakshit Education)-
नयनदीप ने अपनी स्कूली शिक्षा विवेकानंद मिशन स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने कोलकाता स्थित एकेडमी ऑफ प्रोफेशनल एक्सीलेंस से पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। उनके पिता चाहते थे कि वे भारतीय नौसेना में डॉक्टर बनें, इसलिए उन्होंने 11वीं और 12वीं कक्षा में विज्ञान की पढ़ाई की है। धीरे-धीरे उन्हें पत्रकारिता की पढ़ाई करने का मन हुआ था। नयनदीप अचीवर्स अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ पत्रकार का पुरस्कार भी मिला है।
अब जाकर Nayandeep Rakshit Bigg Boss 19 का हिस्सा बनेंगे। अंकिता लोखंडे ने रक्षाबंधन के त्यौहार दिन Nayandeep Rakshit को राखी बांधते हुए कहा कि जहाँ भी जाना जीत कर आना। उन्होंने क्लियर नहीं किया है कि Nayandeep Rakshit बिग बॉस 19 का हिस्सा बनेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!