TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 Theme: बिग बॉस 19 की बदल जाएगी पूरी थीम, 45 कंटेस्टेंट मिलकर चलाएंगे घर को
Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के रियलटी शो बिग बॉस 19 में इस बार हर बार से एकदम अलग होगी थीम, मेकर्स प्रयोग करेंगे टेक्नोलॉजी का
Bigg Boss 19 Theme (Image Credit- Social Media)
Bigg Boss 19 Update: भारत का सबसे बड़ा रियलटी शो बिग बॉस जिसका हर साल नया सीजन आता है। लेकिन हर साल की तुलना में इस साल Bigg Boss 19 समय से पहले ही रिलीज हो रहा है। तो वहीं कहा जा रहा है कि ये इस साल Bigg Boss 19 का सीजन सबसे लंबा सीजन होने वाला है। क्योंकि इस साल Bigg Boss 19 की शुरूआत अगस्त के महीने में होगी और शो का अंत जनवरी 2026 तक चलेगा। तो वहीं शो के थीम को लेकर अपडेट आया है।
बिग बॉस 19 के थीम में किया गया बदलाव (Bigg Boss 19 Theme)-
सलमान खान के रियलटी शो बिग बॉस के नए सीजन का आगाज होने वाला है। कहा जा रहा है कि इस बार सीजन में तीन होस्ट होंगे क्योंकि शो काफी लंंबे समय तक चलने वाला है। तो वहीं इसके अलावा इस बार Bigg Boss 19 का थीम भी हर बार की तुलना में एकदम अलग होने वाला है। टेली मसाला की रिपोर्ट के अनुसार, इस सीज़न में, "बिग बॉस चाहते हैं" नहीं, बल्कि "बिग बॉस जाना चाहते हैं" है! आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से खेल में हलचल मच गई है, और घरवाले अब निष्कासन, टास्क और बहुत कुछ नियंत्रित करेंगे। ओमंग कुमार का नया घर 20 अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा, और 45 सेलेब्स के आने से उत्साह वाकई लाज़वाब है। अब तक के सबसे अप्रत्याशित सीज़न के लिए तैयार हो जाइए।
तो वहीं रिपोर्ट कि माने तो इस बार 'बिग बॉस चाहते हैं' नहीं, बल्कि 'बिग बॉस जाना चाहते हैं' होगा। घर को कंटेस्टेंट ही चलाएँगे, घर से बेघर होने से लेकर टास्क के नतीजों और राशन वितरण तक, सारे फैसले उनके ही होंगे। बस बिग बॉस को बाद में बताया जाएगा। बिग बॉस 19 में घर को पूरी तरह से कंटेस्टेंट ही चलाएँगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!