TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 कब आएगा और कौन करेगा इस बार होस्ट, जाने शो से जुड़ी सारी डिटेल्स
Bigg Boss 19 Kab Aaega: बिग बॉस नया सीजन यानि बिग बॉस 19 के प्रीमियर डेट पर से पर्दा उठ चुका है, जानिए इस बार कौन होस्ट करेगा बिग बॉस 19 को
Bigg Boss 19 Start Date (Image Credit- Social Media)
Bigg Boss 19 Start Date: भारत का सबसे प्रसिद्ध रियलटी शो बिग बॉस जिसके अबतक कुल 18 सीजन आ चुके हैं। लास्ट सीजन के विनर करनवीर मेहरा थे। बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद दर्शकों को Bigg Boss 19 का बेसब्री से इंतजार था। अब जाकर जल्द ही दर्शकों का ये इंतजार खत्म होने वाला है। बता दे कि Bigg Boss 19 इस बार दर्शकों को टीवी जगत पर समय से पहले ही देखने को मिलने वाला है। जिसकी वजह से इतिहास का ये सबसे बड़ा सीजन होने वाला है। चलिए जानते हैं इस बार टीवी पर कब आएगा Bigg Boss 19
बिग बॉस 19 कब आएगा (Bigg Boss 19 Kab Aaega) -
बिग बॉस ओटीटी 4 इस बार टेलीकास्ट नहीं होगा। जिसकी वजह से Bigg Boss 19 इस बार जल्द ही आएगा। मीडिया रिपोर्ट कि माने तो Bigg Boss 19 का ग्रांड प्रीमियर 3 अगस्त 2025 को होगा। लेकिन अभी तक मेकर्स द्वारा इसके बारे में कंफर्मेशन नहीं दी गई है। इसलिए ये खबर कितनी सही है, अभी कुछ कहना गलत होगा। लेकिन बिग बॉस के मेकर्स द्वारा आने वाले सीजन के लिए अभी से कंटेस्टेंट की तलाश शुरू कर दी गई है। तो वहीं कहा जा रहा है कि इस बार यूट्यूबर और इंफ्लूएंशर को बतौर कंटेस्टेंट आमंत्रित नहीं किया जाएगा। टीवी जगत और फिल्मी जगत से जुड़े सेलेब्स इस बार Bigg Boss 19 का हिस्सा बनेंगे। अब ये कितना सही है ये तो Bigg Boss 19 के प्रीमियर पर ही पता चलेगा।
बिग बॉस 19 कौन होस्ट करेगा (Bigg Boss 19 Host)-
रिपोर्ट कि माने तो इस बार भी बिग बॉस के नए सीजन को सलमान खान (Salman Khan) ही होस्ट करेंगे। जबकि उन्होंने बिग बॉस 18 के फिनाले में हिंट दिया था कि ये उनका आखिरी सीजन हो सकता है। लेकिन जिस तरह से मीडिया रिपोर्ट आ रही है उसके अनुसार Salman Khan ही इस बार Bigg Boss 19 को होस्ट करेंगे। वो जल्द ही Bigg Boss 19 के प्रोमों की शूटिंग कर सकते हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge