×

Bigg Boss 19 के बदलते रहेगे होस्ट, जानिए कौन-कौन करेगा होस्ट और कब आएगा शो

Bigg Boss 19 Kab Aayega: भारत का सबसे बड़ा रियलटी शो बिग बॉस 19 जानिए कब और कहाँ आएगा, आया अपडेट

Shikha Tiwari
Published on: 7 July 2025 6:00 PM IST (Updated on: 7 July 2025 6:00 PM IST)
Bigg Boss 19 Start Date
X

Bigg Boss 19 Start Date (Image Credit- Social Media)

Bigg Boss 19 Start Date: भारत का सबसे बड़ा रियलटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) जिसका इंतजार दर्शक Bigg Boss 18 के खत्म होने के बाद से ही इंतजार कर रहे हैं। हर साल बिग बॉस को होस्ट सलमान खान (Salman Khan) करते हैं। लेकिन इस बार ऐसी खबरें आ रही थी कि Bigg Boss 19 को सलमान खान (Salman Khan) होस्ट नहीं करेंगे। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि Bigg Boss 19 को सलमान खान होस्ट करेंगे। तो वहीं इस बार बिग बॉस 19 सबसे बड़ा सीजन होने वाला है। इसके साथ ही साथ बिग बॉस 19 कब आएगा। इस पर भी अपडेट आया है।

बिग बॉस 19 कब आएगा (Bigg Boss 19 Kab Aayega)-

बिग बॉस 19 सबसे लंबा सीजन होने वाला है, यह पांच महीने तक चलेगा। एक रिपोर्ट कि माने तो शो अगस्त के आखिरी वीकेंड यानि 29 और 30 अगस्त 2025 को लाइव होगा। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि, निर्माता इस सीजन को डिजिट-फर्स्ट प्रॉपर्टी के तौर पर बना रहे हैं। इसका मतलब है कि शो टीवी और ओटीटी पर एक साथ चलेगा। हालांकि नए एपिसोड पहले जियो हॉटस्टार पर आएंगे और डेढ़ घंटे के बाद वही एपिसोड कलर्स टीवी पर दिखाई देगा। यह भी कहा जा रहा है कि प्रतियोगियों के लिए ऑडिशन चल रहे हैं और जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट रोल ऑउट किए जा रहे हैं।

हर साल की तरह इस साल भी सुपरस्टार सलमान खान इस सीजन की शुरुआत करेंगे, हालांकि इस साल वे अकेले होस्ट नहीं होंगे। सूत्र ने बताया कि शो के लिए सलमान का कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ तीन महीने का है। "हर साल की तरह इस बार भी मेकर्स अलग-अलग सेलेब्रिटीज को स्पेशल होस्ट के तौर पर लाने की योजना बना रहे हैं। सलमान के तीन महीने का कार्यकाल पूरा करने के बाद मेकर्स फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर को होस्ट के तौर पर लाएंगे। रिपोर्ट कि माने तो कोर टीम अभी भी तय कर रही है कि सलमान के बाद सिर्फ एक होस्ट होगा या दो हफ्ते तक कई सेलेब्रिटीज होस्ट करेंगे। हालांकि, सलमान सीजन के ग्रैंड फिनाले को होस्ट करने के लिए वापस आएंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story