TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 Finale: बिग बॉस 19 का ग्रांड फिनाले कब होगा, जानिए सामने आई तारीख
Bigg Boss 19 Finale: बिग बॉस 19 की शुरूआत अगस्त के महीने में ही हो गई थी और ये इस साल का सबसे लंबा चलने वाले सीजन में से एक है, चलिए जानते हैं बिग बॉस 19 का फिनाले कब है
Bigg Boss 19 Finale (Image Credit-Social Media)
Bigg Boss 19 Finale: बिग बॉस 19 टीवी जगत पर इस समय दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन कहीं ना कहीं बिग बॉस के एविक्शन के फैसले से नेटिजन्स नाराज हैं। क्योंकि पिछले हफ्ते नेहल का एविक्ट होना तो तय था। लेकिन बशीर का एविक्ट होना सभी को आश्चर्यचकित करके रख दिया है। क्योंकि बशीर अली जिस तरह से गेम खेल रहे थे। उसको देखते हुए लग रहा था कि वो Bigg Boss 19 फिनाले तक जाएंगे। यही नहीं टॉप-5 में अपनी जगह बनाते हुए नजर आएंगे। तो वहीं बशीर अली के एविक्शन के बाद Bigg Boss 19 की ग्रांड फिनाले की डेट सामने आई है।
बिग बॉस 19 ग्रांड फिनाले कब है (Bigg Boss 19 Grand Finale Date)-
बिग बॉस 19 इस साल का सबके ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक बना हुआ है। शो में जहाँ दीवाली के अवसर पर किसी भी कंटेस्टेंट का एविक्शन नहीं हुआ था। लेकिन अब इस हफ्ते Bigg Boss 19 में एक साथ दो कंटेस्टेंट का एविक्शन हो गया है। जिसमें बशीर अली और नेहल का नाम शामिल है। बशीर अली को दर्शक काफी ज्याद पसंद कर रहे थे। लेकिन उनके इस तरह से एविक्शन से हर कोई नाखुश है।
Bigg Boss 19 की शुरूआत अगस्त के महीने में हुई थी। तो वहीं कहा जा रहा था कि Bigg Boss 19 इस साल का सबसे ज्यादा देर तक चलने वाले शो में से एक है। पहले रिपोर्ट कि माने तो Bigg Boss 19 फरवरी या जनवरी तक चलेगा। लेकिन अब जाकर Bigg Boss 19 के फिनाले की डेट में बदलाव कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट कि माने तो Bigg Boss 19 का फिनाले 7 दिसंबर 2025 होगा। लेकिन अभी तक ऑफिशियल तौर पर Bigg Boss 19 के फिनाले की तारीफ को नहीं अनॉउंस किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



