TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 मेकर्स इस कंटेस्टेंट संग कर रहें पक्षपात? कई बार टाल चुकें हैं एविक्शन
Bigg Boss 19: बिग बॉस के मेकर्स पर हर सीजन में इल्जाम लगता है कि वे कुछ कंटेस्टेंट्स संग पक्षपात करते हैं और अब इस बार भी उनपर इल्जाम लगाया जा रहा है, जी हां! आइए जानते हैं वो कंटेस्टेंट कौन है।
Bigg Boss 19 Kunickaa Sadanand
Bigg Boss 19 Contestants: बिग बॉस 19 के घर में ऐसा एक भी दिन नहीं बीत रहा, जब कंटेस्टेंट्स के बीच भयंकर लड़ाई ना होती हो, जी हां! कंटेस्टेंट्स छोटी-छोटी बातों का मुद्दा बनाकर बहसबाजी करते दिख रहें हैं, इस समय बिग बॉस के घर में और अधिक धमाल मचा हुआ है, इसी बीच सोशल मीडिया पर बहुत से दर्शकों का कहना है कि मेकर्स कुछ खिलाड़ियों के साथ पक्षपात कर रहें हैं, खासतौर पर एक खिलाड़ी पर दर्शक सबसे अधिक निशाना साध रहें हैं और वो कोई और नहीं, बल्कि कुनिका सदानंद हैं, आइए विस्तार से जानते हैं।
क्या कुनिका सदानंद के साथ मेकर्स कर रहें पक्षपात
बिग बॉस 19 का खेल बेहद रोचक मोड पर है, यह एक ऐसा शो है जिसपर सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया देना नहीं भूलते। वहीं पूरे सोशल मीडिया पर भी बिग बॉस रियलिटी शो की ही चर्चा हो रही है, इसी बीच दर्शकों ने बिग बॉस के मेकर्स पर इल्जाम लगाना शुरू कर दिया है, जी हां! दर्शकों का कहना है कि मेकर्स कुनिका सदानंद को फेवर कर रहें हैं, क्योंकि सलमान खान भी वीकेंड के वॉर पर कुनिका सदानंद को डांट नहीं लगाते।
कुनिका सदानंद सलमान खान के सामने चाहे जो कुछ भी बोल दे, भाईजान चुप्पी साधे रहते हैं, जिस वजह से अब दर्शकों ने मेकर्स पर साधा निशाना शुरू कर दिया है, इतना ही नहीं! दर्शकों ने यह भी इल्जाम लगाया कि जिस बार भी कुनिका सदानंद नॉमिनेट होती है, उस बार एविक्शन कैंसिल हो जाता है, क्योंकि कुनिका सदानंद को मेकर्स बिग बॉस के घर से बाहर नहीं निकालना चाहते, इस वजह से कुनिका सदानंद जितनी बार भी नॉमिनेट होती हैं, घर में एविक्शन ही नहीं होता, क्योंकि कुनिका सदानंद को सबसे कम वोट मिलते हैं, और मेकर्स उन्हें बचाने के लिए नॉमिनेशन ही कैंसिल कर देते हैं|इस Weekend Ke Vaar पर भी ऐसा ही कुछ हुआ, eviction ही कैंसिल कर दिया, इस वजह से अब सोशल मीडिया पर दर्शक Bigg Boss मेकर्स को कुनिका सदानंद के लिए बायस्ड कहते हैं, कुछ तो गुस्से में यह भी कह रहें हैं कि कुनिका सदानंद को ही ट्रॉफी पकड़ा दो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


