TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 के प्रीमियर में सलमान खान के साथ ये सेलेब्स करेंगे मंच साझा
Bigg Boss 19 Premier Guest: सलमान खान के रिलयटी शो बिग बॉस 19 के ग्रैंड प्रीमियर में नजर आएंगी ये सेलिब्रेटी, कर चुकी हैं पहले काम
Bigg Boss 19 Premier Guest (Image Credit- Social Media)
Bigg Boss 19 Premier: बिग बॉस टीवी जगत का सबसे प्रसिद्ध रियलटी शो है। अब जाकर बिग बॉस 19 आने वाला है। इस साल का दिलचस्प मोड़ "घरवालों की सरकार" थीम है, जो घर के बाहर से अंदर तक सत्ता के एक बड़े बदलाव का संकेत देती है। इस सीजन में शो में 15 सेलेब्रिटीज हिस्सा ले रहे हैं। तो वहीं अब जाकर Bigg Boss 19 के प्रीमियर की शूटिंग शुरू होने वाली है। इसके साथ ही Bigg Boss 19 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट आएंगे इसके बारे में भी अपडेट आया है।
बिग बॉस 19 प्रीमियर में आएंगे ये गेस्ट (Bigg Boss 19 Premier Guest)-
मीडिया रिपोर्ट कि माने तो बिग बॉस 19 का प्रीमियर की शूटिंग शुरू होने वाली है। तो वहीं Bigg Boss 19 में बतौर गेस्ट सोनाली बेंद्रे नजर आएंगी। लंबे समय बाद सलमान खान और सोनाली बेंद्रे एक साथ एक ही मंच पर नजर आएंगे। Bigg Boss 19 में इसके अलावा कहा जा रहा है कि मुन्नवर फारूकी और एल्विश यादव नजर आएंगे। लेकिन अभी तक पूरी कंफर्मेशन नहीं मिला है।
बिग बॉस 19 कंफर्म कंटेस्टेंट लिस्ट (Bigg Boss 19 Confirm Contestants List)-
बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अवेज दरबार, बसीर अली, अभिषेक बजाज, हुनर हेल और शफक नाज के साथ-साथ सिवेट तोमर और खनक वाघनानी भी इस शो में शामिल हो रहे हैं। बसीर पहले रोडीज, स्प्लिट्सविला और ऐस ऑफ स्पेस जैसी रियलटी सीरीज में नजर आ चुके हैं। सिवेट भी रोडीज और स्प्लिट्सविला का हिस्सा थे। बिग बॉस का नया सीजन अपने विविध कलाकारों के साथ ड्रामा और सरप्राइज का वादा करते हैं। इसके अलावा गेमिंग क्रिएटर पायल धारे और राइटर-एक्टर जीशान कादरी शामिल है। यूट्यूबर मृदुल तिवारी और शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा के बीच वोट करके तय करेंगे कि शो में कौन शामिल होगा। शहबाज ने बताया कि उनको Bigg Boss 19 में पहले ही नॉमिनेट कर दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!