TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 को होस्ट करने के लिए Salman Khan ने कितनाी ली फीस, बताया बिग बॉस के प्रोड्यूसर ने
Bigg Boss 19 Salman Khan Fees: बिग बॉस 19 को सलमान खान काफी समय से होस्ट कर रहे हैं, अब जाकर उनकी फीस से उठा पर्दा
Bigg Boss 19 Salman Khan Fees (Image Credit-Social Media)
Bigg Boss 19 Salman Khan Fees: बिग बॉस के सबसे प्रसिद्ध होस्ट की बात करें तो सलमान खान हैं। उन्होंने बिग बॉस की शूटिंग सीजन 4 से शुरू की थी। सीजन 4 से लेकर अब सीजन 19 शुरू हो चुका है। अभी तक सलमान खान बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं। सलमान खान (Salman Khan) हर साल बिग बॉस की होस्टिंग छोड़ने की बात करते हैं लेकिन मेकर्स उनकी फीस बढ़ाकर उनकी होस्टिंग को बरकरार रखना चाहते हैं। क्योंकि Bigg Boss 19 के मेकर्स को भी पता है कि यदि सलमान खान बिग बॉस की होस्टिंग छोड़ देंगे तो शो की टीआरपी काफी कम हो जाएगी। मेकर्स ने पहले भी ट्राई किया है। जिसकी वजह से शो की टीआरपी वीकेंट के वॉर पर काफी कम देखी गई है।
बिग बॉस 19 के लिए सलमान खान ने कितनी ली फीस ( Salman Khan Fees Bigg Boss 19)-
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की टीआरपी बीच में काफी कम थी। लेकिन अब जाकर टीआरपी बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। तो वहीं शो की टीआरपी सबसे ज्यादा वीकेंट के वॉर पर देखने को मिलती है क्योंकि वीकेंट के वॉर पर सलमान खान घरवालों को पूरे हफ्ते जो भी हुआ रहता है। उसपर उनकी क्लास लगाते हुए नजर आते हैं। Bigg Boss के निर्माता जबभी शो के होस्ट में बदलाव करते हैं। उस दिन बिग बॉस वीकेंट के वॉर की टीआरपी घटती हुई नजर आती है। बिग बॉस के होस्ट के रूप में अरशद वारसी, अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, फराह खान, रोहित शेट्टी और अनिल कपूर को देखा गया है।
लेकिन दर्शकों की पहली पसंद सलमान खान ही है। यही वजह है कि मेकर्स सलमान खान को हर साल बिग बॉस होस्ट करने के लिए मोटी रकम देते हैं। पिछले सीजन के फिनाले में सलमान खान ने कहा कि वो अब बिग बॉस का नया सीजन नहीं होस्ट करेंगे। लेकिन वो इस बार फिर से सलमान खान होस्ट के रूप में वापसी करते हुए नजर आए, Bigg Boss 19 के मेकर्स ने अब उनकी फीस रिवील किया है।
निर्माता ऋषि नेगी ने सलमान खान की बिग बॉस 19 की सैलरी और कथित पक्षपात को लेकर चल रही सभी अटकलों पर सफाई दी है! उन्होंने बताया कि सलमान शो से जुड़े रहते हैं, हर वीकेंड का वार से पहले मुख्य हाइलाइट्स की समीक्षा करते हैं और अपनी बेबाक राय रखते हैं। इंडिया टुडे से बात करते हुए, ऋषि ने ₹150-200 करोड़ की सैलरी की अफवाहों पर बात करते हुए कहा, "अफवाह चाहे जो भी हो, वह हर पैसे के लायक हैं।" उन्होंने ईयरपीस वाली बात का भी खंडन किया और कहा कि कोई भी सलमान से ऐसा कुछ नहीं कहलवा सकता जिस पर उन्हें विश्वास न हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!






