TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 Wild Card: बिग बॉस 19 में होगी इन दो हॉट हसीनाओं की एंट्री, जानिए कौन है?
Bigg Boss 19 Wild Card: बिग बॉस 19 में नजर आएंगी टिया कर और शिखा मल्होत्रा जानिए कौन हैं, ये दोनों
Bigg Boss 19 Wild Card Tia Kar And Shikhaa Malhotra (Image Credit-Social Media)
Bigg Boss 19 Wild Card: बिग बॉस 19 को शुरू हुए लगभग एक महीने होने जा रहा है। लेकिन अभी तक बिग बॉस 19 में कोई भी एविक्शन नहीं हुआ है। तो वहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है। बतौर वाइल्ड कार्ड के रूप में शहनाज गिल के भाई शहबाज बादशाहे की एंट्री हुई है। जो दर्शकों को अपनी कॉमेडी से हँसा रहे हैं। तो वहीं इन सबके बीच Bigg Boss 19 की गिरती टीआरपी को पटरी पर लाने के लिए बिग बॉस के मेकर्स ने एक और दाव खेला है। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। चलिए जानते हैं कौन हैं Bigg Boss 19 में बतौर वाइल्ड कार्ड आने वाली कंटेस्टेंट
बिग बॉस 19 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट (Bigg Boss 19 Wild Card Contestants)-
मीडिया रिपोर्ट कि माने तो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में इन दो बोल्ड हसीनाओं की एंट्री होगी। जिनका नाम शिखा मल्होत्रा और टिया कर है। चलिए जानते हैं कौन हैं शिखा मल्होत्रा और टिया कर
टिया कर कौन हैं (Who Is Tia Kar In Hindi)-
टिया कर का जन्म 13 जुलाई 1990 में मुंबई में हुआ है। तो वहीं इनका पालन पोषण एक संगीत घराने में हुआ है। इनके पिता पार्श्व गायक थे। इंडिय आइडल 5 की फाइनलिस्ट भी रही है। 21 अगस्त 2012 को शंघाई में एशियाई टीवी प्रतियोगिता (एशियन वेव) में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनी गई एकमात्र कलाकार हैं। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनी गई एकमात्र कलाकार है। सोशल मीडिया पर इनके अच्छे-खासे फॉलोअर्स हैं।
शिखा मल्होत्रा कौन हैं ? (Who Is Shikhaa Malhotra)-
शिखा मल्होत्रा एक गायिका, एक्ट्रेस और डांसर हैं। इनका जन्म 9 जुलाई 1994 को नई दिल्ली में हुआ था। महिला प्रधान फिल्म कांचली में शिखा मल्होत्रा लीड रोल में नजर आई थी। शिखा मल्होत्रा एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने लगातार 7 महीने तक कोविड आईसीयू में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में फ्रंटलाइन योद्धा की तरह काम किया है। इसके अलावा शिखा मल्होत्रा एक एंकर, कवियित्री, चित्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!