TRENDING TAGS :
Coolie OTT Release Date: जानिए कब व किस ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देगी रजनीकांत की कुली
Coolie On Which OTT Platform: चलिए जानते हैं कि कुली मूवी कब व किस ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देगी।
Cooli On Which OTT Platform (Photo- Social Media)
Coolie On Which OTT: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली को लेकर दुनिया भर में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, जी हां! जहां देश भर के दर्शक धड़ल्ले से टिकट खरीद रहें हैं, वहीं विदेशों में भी टिकटें तेजी से बिक रहीं हैं, फिल्म की रिलीज में बहुत कम दिन रहा गया है और लोगों के बीच बज साफ नजर आ रहा है, जिस तरह से कुली फिल्म को देखने के लिए दर्शक उतावले हुए बैठे हैं, उसे देख यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि रजनीकांत की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। जहां एक तरफ फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रहा है, वहीं चलिए जानते हैं कि कुली मूवी कब व किस ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देगी।
किस ओटीटी प्लेटफार्म पर आएगी कुली (Coolie On Which OTT Platform)
रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म कुली की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे दर्शकों की उत्सुकता आसमान छू रही है, फिल्म जहां 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है, वहीं बहुत से दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि ये फिल्म कब व किस ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देगी, फिलहाल अब इससे जुड़ी डिटेल भी सामने आ चुकी है।
बता दें कि कुली मूवी के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम द्वारा खरीदे गए हैं, जी हां! यानी कि सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद कुली अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी। अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म के राइट्स 110 करोड़ में खरीदे हैं, यानी कि अपनी रिलीज से पहले ही फिल्म 110 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। कुली मूवी अमेजन प्राइम पर रिलीज तो होगी, लेकिन अब सवाल ये उठता है कि इसे कब तक रिलीज किया जाएगा, तो हम आपको बता दें कि रिलीज के 8 हफ्ते बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होती है, वहीं यदि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक टिक जाती है तो ओटीटी रिलीज डेट 8 हफ्तों से आगे भी खिसक सकती हैं, अब ये तो फिल्म की परफॉर्मेंस पर ही निर्भर करेगा।
कुली मूवी की स्टार कास्ट के बारे में आपको बताएं तो इसमें रजनीकांत के साथ ही नागार्जुन, आमिर खान श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर और मोनिशा ब्लेसी जैसे बेहतरीन कलाकारों की टुकड़ी है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनीं फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस होने वाला है, ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हो रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!