TRENDING TAGS :
Coolie Trailer Release: रजनीकांत की कुली का धांसू पोस्टर, दिखे सभी स्टार्स, ट्रेलर रिलीज डेट का हुआ ऐलान
Kamal Haasan In Coolie Movie: रजनीकांत की कुली के धांसू नए धमाकेदार पोस्टर के साथ ही यह भी बता दिया गया है कि कुली मूवी का ट्रेलर कब लॉन्च किया जाएगा|
Coolie Trailer Release Date: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म कुली को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है, अपनी इस फिल्म के जरिए राजनीकांत एक बार फिर सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं, उनके फैंस ने तो उल्टी गिनती गिनना भी शुरू कर दिया है, इसी बीच मेकर्स ने एक नया धांसू पोस्टर रिवील कर दिया है, जिसके बाद तो फैंस की उत्सुकता चार गुना बढ़ गई है, नए धमाकेदार पोस्टर के साथ ही यह भी बता दिया गया है कि कुली मूवी का ट्रेलर कब लॉन्च किया जाएगा, आइए जानते हैं।
रजनीकांत की कुली का धांसू पोस्टर(Kamal Haasan In Coolie Movie)
रजनीकांत की रिलीज होने वाली सभी फिल्मों को लेकर उनके फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है, जिस तरह से अब कुली मूवी को लेकर हाइप बना हुआ है, उसे देख साफ है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सकती है। वहीं अब मेकर्स ने आज कुली मूवी का बेहद दिलचस्प पोस्टर रिवील किया, साथ ही ट्रेलर रिलीज डेट का भी ऑफशियल तौर पर ऐलान कर दिया।
मेकर्स ने कुली मूवी का जो पोस्टर रिवील किया है, उसमें कुली मूवी की सारी स्टार कास्ट नजर आ रही है, रजनीकांत से लेकर आमिर खान तक का पॉवरफुल अंदाज देखने को मिल रहा है। जी हां! पोस्टर में रजनीकांत, श्रुति हासन, आमिर खान, सत्यराज और नागार्जुन जैसे एक्टर्स दिखाईं दे रहें हैं। पोस्टर के साथ बताया गया कि कुली मूवी का ट्रेलर 2 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। यानी कि 2 अगस्त को दर्शकों को कुली मूवी की जबरदस्त झलक देखने को मिलेगी।
कुली फिल्म स्टार कास्ट (Coolie Film Star Cast)
कुली सुपरस्टार रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, इस फिल्म में रजनीकांत के साथ ही नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर, मोनिशा ब्लेसी, आमिर खान और काली वेंकट जैसे बेहतरीन स्टार नजर आएंगे। कुली 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!