TRENDING TAGS :
Thama Teaser Release Date: थामा का टीजर कब होगा रिलीज, ऋतिक रोशन की वॉर 2 से है कनेक्शन
Thama Teaser Release Date: आइए जानते हैं कि आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा मूवी का टीजर कब रिलीज होगा।
Thama Teaser Release Date
Thama Teaser Release Date: फिल्ममेकर दिनेश विजान अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म थामा को लेकर चर्चाओं में बनें हुए हैं, दिनेश विजान की इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना मुख्य किरदारों में हैं। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा एक ब्लडी लव स्टोरी होने वाली है, इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा खासा क्रेज बन चुका है, वहीं अब फिल्म के टीजर पर भी अपडेट सामने आ गया है, आइए जानते हैं कि थामा मूवी का टीजर कब रिलीज होगा।
थामा का टीजर कब होगा रिलीज (Thama Teaser Release Date)
रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की मच अवेटेड फिल्म थामा से जुड़ी कुछ न कुछ दिलचस्प अपडेट सामने आती रहती है, वहीं अब जो खबर सामने आई है, वो फिल्म की टीजर रिलीज डेट से जुड़ी हुई है। थामा मूवी के टीजर को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इसका टीजर अगस्त महीने में रिलीज किया जाएगा। जी हां! मेकर्स ने टीजर के लिए तगड़ी प्लानिंग की है, जिसके मुताबिक थामा का टीजर ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की फिल्म वॉर 2 के साथ रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की वॉर 2 अगस्त महीने में 14 तारीख को रिलीज हो रही है, ऐसे में थामा के मेकर्स टीजर को वॉर 2 के साथ अटैच करेंगे, यानी कि थामा का टीजर भी दर्शकों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। हालांकि अब तक मेकर्स की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया गलियारों में खबरें फैल गईं हैं कि वॉर 2 के साथ ही थामा का टीजर रिलीज किया जाएगा।
थामा स्टार कास्ट एंड रिलीज डेट (Thama Star Cast)
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ ही हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा में नवाजुद्दीन सिद्दिकी, परेश रावल, वरुण धवन, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना के भी अहम किरदार में होंगे। वरुण धवन फिल्म में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। थामा मूवी का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जबकि फिल्म की कहानी निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखी है। दिनेश विजान और अमर कौशिक मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहें हैं, फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में धमाका करेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!