TRENDING TAGS :
Krrish 4 Movie: 2026 में शुरू होगी शूटिंग, ये एक्टर्स आएंगे नजर, कृष 4 पर आया ताज़ा अपडेट
Krrish 4 Movie Update: ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 पर भी ऐसा जबरदस्त अपडेट सामने आया है, जिसे सुन कृष सीरीज को पसंद करने वाली दर्शक खुशी से उछल पड़ेंगे|
Krrish 4 Movie Update
Krrish 4 Movie Update: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म वॉर 2 को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, फिल्म के टीजर (War 2 Teaser) ने दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया था, अब फैंस को इंतजार है फिल्म के ट्रेलर का। जहां एक तरफ वॉर 2 के ट्रेलर का इंतजार किया जा रहा है, वहीं इसी बीच ऋतिक रोशन की अगली फिल्म कृष 4 पर भी ऐसा जबरदस्त अपडेट सामने आया है, जिसे सुन कृष सीरीज को पसंद करने वाली दर्शक खुशी से उछल पड़ेंगे, जी हां! आइए फिर बताते हैं।
कब शुरू होगी कृष 4 की शूटिंग (Krrish 4 Movie Shooting Update)
मच अवेटेड फिल्म कृष 4 का ऑफशियल ऐलान किया जा चुका है, दर्शक बेसब्री से कृष 4 मूवी का इंतजार कर रहे थे, फिल्म पर तरह-तरह की अपडेट सामने आ रही थी, वहीं महीनों पहले Hrithik Roshan ने खुद ऑफशियल तौर पर कृष 4 मूवी का ऐलान किया, जिसके बाद दर्शक खुशी से झूम उठे। वहीं अब कृष 4 से जुड़ी दिलचस्प जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृष 4 की शूटिंग अगले साल शुरू होगी, जी हां! क्योंकि Hrithik Roshan इस समय वॉर 2 को लेकर व्यस्त हैं, जो 14 अगस्त को रिलीज होगी, इसके बाद कृष 4 पर काम शुरू होगा और 2026 की शुरुआत में शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।
कृष 4 स्टार कास्ट (Krrish 4 Star Cast)
कृष 4 की स्टार कास्ट से जुड़ी भी तरह तरह की अपडेट सामने आ रही है। कृष 4 में बेहतरीन सितारों नजर आने वाली हैं, ऋतिक रोशन के साथ ही फिल्म में प्रीति जिंटा, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेरॉय और रेखा जैसे एक्टर्स नजर आएंगे, बता दें कि ये सब कृष फ्रेंचाइज का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं दिलचस्प बात तो यह है कि कृष 4 में ऋतिक रोशन ट्रिपल रोल में नजर आएंगे, वे खुद ही विलेन का भी किरदार निभाएंगे।
कृष 4 को कौन करेगा निर्देशित (Krrisha 4 Director)
कृष 4 बाकी की फ्रेंचाइजी से बेहद खास होने वाली है, जिस वजह से इस फिल्म से दर्शकों की उम्मीदें भी बेहद बढ़ गईं हैं, फिल्म का बजट भी माफी तगड़ा है। इंट्रेस्टिंग बात तो यह है कि कृष 4 के निर्देशन की कमान ऋतिक रोशन खुद संभालने वाले हैं, जी हां! ऋतिक रोशन फिल्म को डायरेक्ट करेंगे, ये उनके निर्देशन में बनने जा रही पहली फिल्म होगी, वहीं राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा फिल्म को प्रोड्यूस कर रहें हैं, फिल्म 2027 में बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge