TRENDING TAGS :
War 2 पर इस निर्माता ने लगाया कॉपी करने का आरोप. ऋतिक रोशन और एनटीआर के बीच होगा डांस फेस ऑफ
War 2 Song: जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन इस दिन करेंगे डांस फेस-ऑफ की शूटिंग, तो वहीं इस निर्माता ने लगाया कॉपी करने का आरोप
Hrithik Roshan Jr NTR War 2 Song (Image Credit- Social Media)
War 2 Update: वॉर 2 की शूटिंग के अंतिम चरण में एक भव्य सिनेमाई पल के लिए मंच तैयार है। War 2 का फर्स्ट पोस्टर जारी किया जा चुका है। जिसमें जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन और कियारा आडवानी का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। जिसके साथ ही War 2 की रिलीज डेट जारी की गई। तो वहीं इसके साथ ही War 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच होने वाले डांस फेस ऑफ की शूटिंग पर भी अपडेट आया है।
वॉर 2 का पोस्टर किया गया है कॉपी कहा इस निर्माता ने (War 2 Poster Is Copy)-
कुछ समय पहले ही वॉर 2 का पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन और कियारा आडवानी का फर्स्ट लुक दिखाया गया है। तो वहीं इस पोस्टर को देखने के बाद जहाँ इनके फैंस इस पोस्टर की तारीफ की तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर, फिल्म निर्माता और लेखक कमाल आर.खान ने वॉर 2 (War 2) में जूनियर एनटीआर का जो पोस्टर जारी किया गया है। उसके साथ अपना एक पोस्टर अटैच करके बताया कि ये उनके पोस्टर से कॉपी किया गया है। जैसा की आप इस ट्वीट में देख सकते हैं।
जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के डांस फेस ऑफ की शूटिंग शुरू (Junior NTR Hrithik Roshan War 2 Dance Face Off Shooting Start Date)-
वॉर 2 का शूटिंग अंतिम चरण पर है। पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के दो मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आज मुंबई के वाईआरएफ स्टूडियो में अयान मुखर्जी की जासूसी थ्रिलर के बहुप्रतीक्षित डांस बैटल की शूटिंग शुरू करेंगे। दोनों कलाकार आज एक महत्वपूर्ण प्रस्तावना दृश्य की शूटिंग कर रहे हैं। उसके बाद वे इस गहन संगीतमय प्रदर्शन में शामिल होंगे। इस रोमांचक चरमोत्कर्ष वाले डांस नंबर को प्रशंसित प्रोडक्शन डिजाइनर अमृता महल नकाई द्वारा डिजाइनर अमृता महल नकाई द्वारा डिजाइन किए गए भव्य सेट पर सात दिनों में फिल्माया जाएगा। 7 जुलाई को इस गाने के पूरा होने के साथ ही आधिकारिक तौर पर War 2 की लगभग 18 महीने की प्रोडक्शन यात्रा पूरी हो जाएगी। जो 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने से सिर्फ 38 दिन पहले है।
प्रीतम द्वारा रचित इस हाई-एनर्जी नंबर को पहले मार्च में फिल्माया जाना था। लेकिन रिहर्सल के दौरान ऋतिक रोशन के पैर में चोट लगने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। अब सब ठीक हो चुका है। War 2 के इस गाने की शूटिंग बोस्को-सीजर करेंगे। एक बार फिर फिल्म के लिए डांस बैटल को एक निर्णायक क्षण बनाने के लिए शामिल किया गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge